भारती वर्मा की फिल्म में नजर आएगी अमलेश नागेश और दीक्षा की जोड़ी, फर्स्ट लुक हुआ लॉन्च

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) सिने 36 :- डार्लिंग प्यार झुकता नहीं की अपार सफलता के बाद भारती वर्मा अपने प्रोडक्शन हाउस गोल्डन ड्रीम प्रोडक्शन के बैनर तले ” डार्लिंग प्यार झुकता नहीं 2″ लेकर आ रही हैं। मंगलवार को राजबंधा मैदान स्थित लोकायन हॉल रायपुर में इस फिल्म का फर्स्ट लुक लॉन्च किया गया। इस दौरान फिल्म की प्रोड्यूसर और डायरेक्टर भारती वर्मा, सुपर स्टार अमलेश नागेश और अभिनेत्री दीक्षा जायसवाल समेत पूरी यूनिट मौजूद रही।
21 से शुरू होगी शूटिंग
भारती वर्मा ने बताया, फिल्म की शूटिंग शिवरीनारायण में 21 दिसंबर से शुरू होगी। जिस तरह दर्शकों को पहली फिल्म पसंद आई थी, वैसे ही वे इसे भी पसंद करेंगे क्योंकि फ्लेवर वही है। फर्क इतना है कि दो हीरो और दो हीरोइनें रहेंगी। गीत संगीत को लेकर भारती वर्मा ने कहा कि फिल्म के गाने कमाल के हैं, जो कि दर्शकों के दिल को छूने वाले रहेंगे।
बड़े बैनर के साथ काम करना खुशकिस्मती: अमलेश
अमलेश नागेश ने कहा, ये दूसरा मौका है जब मैं भारती मैडम के साथ काम कर रहा हूं। डार्लिंग प्यार…1 में मुझे अच्छा प्लेसमेंट दिया गया था, इसमें तो फुल फ्लैश हीरो हूं। मुझे खुशी है कि इतने बड़े बैनर के साथ काम करने का अवसर मिला।
मील का पत्थर साबित होगी फिल्म: दीक्षा
दीक्षा जायसवाल ने कहा, मेरी मम्मी ने प्रार्थना की थी कि भारती मैडम की फिल्म में मैं रहूं। इस फिल्म में पहले मैं सेकंड लीड थी, लेकिन मैडम ने मुझे फर्स्ट लीड में ले लिया। यह फिल्म मेरे करियर के लिए मील का पत्थर साबित होगी।
म्युजिक सुनील सोनी, डीओपी सिद्धार्थ सिंह
फिल्म के लेखक वी. मधु हैं। डीओपी सिद्धार्थ सिंह, एसोसिएट निर्देशक सोहैल शेख , मुख्य सहायक निर्देशक विकास आर पांडे, सहायक निदेशक आशीष झा, युवराज मोहबिया. कला निर्देशक – बेनेडिक्ट फ्रांसिस, प्रोडक्शन मैनेजर- दगेंद्र साहू, लाइन प्रोड्यूसर अंशुल अवस्थी, मेकअप आर्टिस्ट कांता नायक, वेशभूषा परी, थानु साहू, कैमरा अजय त्रिपाठी, फोकस पुलर शिवा होंगे। संगीत निर्देशक सुनील सोनी का है। गायक – सुनील सोनी, अनुराग शर्मा, श्रद्धा मंडल, कंचन जोशी के होंगे।
ये नजर आएंगे पर्दे पर
कलाकारों में अमलेश-दीक्षा के अलावा शालिनी विश्वकर्मा, रेश्मा जैन, सौम्या ब्यौहार, अमन सागर, अनुज बघेल, दादू साहू, रजनीश झांजी, विनायक अग्रवाल, दिव्या नागदेव, लकी रंगशाही, सुब्रत, दीप्ति महंत, पिंकू साहू , पूनम पटेल , आशीष झा, टेकराम।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GPp1JCZPzYl0tbbUUBm7UJ
सम्बंधित खबरें भी पढ़े
जीरो बनही हीरो का तीसरा हफ्ता,क्या है वो संदेश जिस पर दर्शक लूटा रहे प्यार