बेटे ने लूटा अपना ही घर: सोना-चांदी और नकदी समेत 2 लाख की चोरी, पुलिस ने किया गिरफ्तार, ऐसे हुआ खुलासा

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– राजिम इलाके में एक युवक ने अपने ही घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। युवक ने घर की अलमारी में रखे सोने-चांदी और नकदी चुरा ली। आरोपी के पिता ने घटना की शिकायत थाने में दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच करते हुए आरोपी तक पहुंची। घटना गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर थाना क्षेत्र की है।
जानिए पूरा मामला
दरअसल, फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम बोरसी निवासी टिकूराम साहू ने 15 अगस्त को थाने पहुंचकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें प्रार्थी ने बताया कि 15 अगस्त को वह अपनी पत्नी और बेटे-बहु के साथ सुबह 9.30 बजे घर पर ताला लगाकर खेत में काम करने गए थे। सुबह करीब 11 बजे पड़ोसी ने टिकूराम को फोन करके बताया कि उसके घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ है और सामान बिखरा पड़ा है।
टिकूराम तत्काल घर पहुंचा तो देखा कि उसके कमरे के अंदर दीवान में रखे पेटी से कोई अज्ञात चोर चांदी का करधन, सांटी, पैरपट्टी, ऐंठी, चांदी का करधन, सोने का नेकलेस और नगदी 3 हजार रुपए चोरी कर ले गया है। सोने-चांदी की कीमत 2 लाख 17 हजार रुपए आंकी गई है। इस तरह आरोपी ने 2 लाख 20 हजार रुपए चोरी कर लिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी।
आरोपी ने कबूल लिया जुर्म
जांच के दौरान पुलिस ने संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जिसमें पता चला कि प्रार्थी टिकूराम साहू के बेटे हुलस साहू की गतिविधियां संदिग्ध हैं। जिसके बाद पुलिस ने हुलस साहू को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की। पूछताछ के दौरान हुलास ने चोरी करना कबूल कर लिया।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी किए गए सभी सोने-चांदी के जेवरात और नगदी 3 हजार रुपए बरामद कर जब्त कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। आरोपी द्वारा जुर्म कबूल करने के बाद परिवार के लोग दंग रह गए। गांव वाले भी हैरान हैं।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd