सीएफए कोर्स में एडमिशन दिलाने का झांसा देकर छात्रा से दुष्कर्म, अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल, 9.50 लाख की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जिले में एक कॉलेज छात्रा के साथ दुष्कर्म और लाखों रुपये की ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी ने सीएफए कोर्स में एडमिशन दिलाने का झांसा देकर पहले युवती से जबरन शारीरिक संबंध बनाए। आरोपी ने इसका अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर करीब साढ़े नौ लाख रुपये वसूल लिए। मामला दुर्ग जिले के सुपेला थाना अंतर्गत स्मृतिनगर चौकी क्षेत्र का है।

पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी दीपक ठाकुर (25 वर्ष) के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार पीड़िता भिलाई के एक कॉलेज में बीबीए की छात्रा है। बीबीए सेमेस्टर परीक्षा के दौरान उसकी मुलाकात एक युवती से हुई, जिसने अपने मुंहबोले भाई दीपक ठाकुर से परिचय कराया। आरोपी ने स्वयं को प्रभावशाली पहचान वाला बताते हुए कलिंगा विश्वविद्यालय नया रायपुर में सीएफए कोर्स में आसानी से एडमिशन दिलाने का दावा किया।

फॉर्म भरवाने के बहाने होटल में दुष्कर्म

आरोप है कि 9 अगस्त 2025 को दीपक ठाकुर ने पीड़िता को सीएफए कोर्स का फॉर्म भरवाने के बहाने भिलाई स्थित होटल बुलाया, जहां उसकी मर्जी के खिलाफ शारीरिक संबंध बनाए और अश्लील वीडियो बना लिया। इसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे धमकाने लगा। आरोपी ने 1 नवंबर 2025 को फिर उसी होटल में बुलाकर दोबारा दुष्कर्म किया गया।

FIR दर्ज, आरोपी गिरफ्तार

पीड़िता के अनुसार आरोपी ने एडमिशन के नाम पर 7.50 लाख रुपये नगद और बाद में 2 लाख रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करवाए। इस तरह कुल 9.50 लाख रुपये की वसूली की गई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने 16 दिसंबर को आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 64(2)(M) व 308(2) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS

यह खबर भी जरुर पढ़े

7वीं कक्षा की छात्रा से दुष्कर्म: सोशल मीडिया पर दोस्ती, घूमने के बहाने जंगल ले गया, जबरन किया रेप, गिरफ्तार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button