युवक ने की पिता और बुआ की हत्या, सब्बल से किया हमला, इस बात को लेकर हुआ विवाद

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जमीन विवाद में एक युवक ने अपने पिता और बुआ की हत्या कर दी। आरोपी ने उन पर सब्बल से हमला कर दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना का जानकारी सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। मामला कबीरधाम जिले के पिपरिया थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, पिपरिया क्षेत्र के ग्राम इंदौरी में रामकुमार काठले (38) का अपने पिता नारायण काठले से जमीन बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। इसी बात को लेकर बीती रात विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि रामकुमार ने अपने पिता पर सब्बल से हमला कर दिया। बीच-बचाव करने आई अपनी बुआ पर भी उसने सब्बल से हमला कर दिया। हमले से दोनों खून से लथपथ होकर बेहोश हो गए और दोनों की मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने आरोपी रामकुमार काठले को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या में प्रयुक्त सब्बल भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BM4cHVhLYrPLudwEhQHVBB?mode=ac_t
यह खबर भी जरुर पढ़े
नाबालिग बेटी ने की पिता की हत्या, इस बात से थी नाराज, सिर पर कुल्हाड़ी से किया हमला