रायपुर के सूने मकान में चोरों का धावा, पांच लाख के जेवर और कैश की चोरी, CCTV फुटेज आया सामने

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- राजधानी रायपुर में चोर गिरोह सक्रिय है। बेखौफ चोरों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि दिन हो या रात चोर चोरी की वारदात को अंजाम दे ही देते हैं। चोरी की कई घटनाओं में सीसीटीवी फुटेज आने के बाद भी पुलिस गिरोह तक पहुंचने नाकाम हो रही है। चोरी का ऐसा ही एक मामला रायपुर के पंडरी थाना दलदल सिवनी से आया है। जहां घर में रखे करीब पांच लाख के जेवर और कैश गायब मिले।
दरअसल, दलदल सिवनी में स्थित अविनाश सनसिटी में चंदन कुमार झा का मकान है। बताया जा रहा है कि परिवार के लोग 1 सितंबर को तीर्थ यात्रा में गए हुए थे। घर को चारों ओर से लॉक किया गया था। 2 दिन बाद चंदन के पास पड़ोसी का फोन आया, जिसमें बताया कि उनके घर पर अंदर की लाइट जल रही है। खिड़की में लगे लोहे कि ग्रिल भी मुड़ी हुई है। खिड़की से झांक कर देखा, तो घर के अंदर सामान बिखरा पड़ा दिखाई दे रहा था।
परिवार जब तीर्थ यात्रा से वापस आकर घर के अंदर पहुंचा तो देखा कि घर में रखा करीब पांच लाख का जेवर और कैश गायब था। चोरों ने घर के भीतर घुसने के लिए किसी भी दरवाजे का लॉक नहीं तोड़ा था। घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें तीन युवक चोरी के बाद हाथ में चाकू लहराकर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। चंदन की रिपोर्ट पर पंडरी थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान की जा रही है।
वीडियो
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/JX915fd2qkkF6jzTiG0R0W
यह खबर भी जरुर पढ़े
घटारानी मंदिर के दानपेटी को उठा ले गए चोर, सीसीटीवी कैमरे में चोरी करते चोर हुए कैद