थर्ड जेंडर की फंदे पर लटकी मिली लाश: सुसाइड नोट में लिखा-लोगों ने HIV और कैंसर है बोलकर बदनाम किया

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- धमतरी जिले में एक थर्ड जेंडर की फंदे पर लटकी लाश मिली है। आशंका है कि उसने फांसी लगाई है। सूचना पर पुलिस घटनास्थल पहुंची, तो जांच में एक सुसाइड नोट भी बरामद किया। जिसमें कुछ लोगों को मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया है। लिखा है कि लोगों ने एचआईवी-कैंसर है बोलकर बदनाम किया। मामला जिले के अर्जुनी थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार धमतरी शहर से 4 किमी दूर ग्राम लोहरसी में 29 दिसंबर को तिलक साहू (34) ने सुबह 10 बजे अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसने दीवार में लगे कील में साड़ी से फांसी लगाई थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है, जिसमें मृतक ने खुद को किन्नर और अपना नाम तिलक और टिकेश्वरी साहू लिखा है।

सुसाइड नोट में 2 नाम का जिक्र

परिजनों ने बताया कि वह अकेला रहा करता था। पिछले 5-6 सालों से वह साड़ी, सलवार पहना करता था। इस आत्महत्या मामले को लेकर 1 जनवरी को अचानक सुसाइड नोट वायरल होने लगा। यह पुलिस के पास भी पहुंचा। सुसाइड नोट में लिखा है कि कुछ लोग उसे जान से मारना चाह रहे है, जिसके डर से वह फांसी लगा रहा है। 2 सप्ताह से वह बीमार है। 2 नाम का जिक्र करते हुए मृतक ने कार्रवाई की मांग की है।

सुसाइड नोट के आधार पर जांच की जारी

उसने बताया कि उसके मोबाइल में पूरी फोटो है। इसके अलावा सुसाइड नोट में लिखा है कि आप सभी नागरिकों पंच सरपंच को सूचित किया जाता है कि मेरी जितनी भी संपत्ति है, सब चंदूलाल उर्फ आकाश का है। कोई कुछ बोलेगा तो वो कार्रवाई कर सकते हैं। पुलिस सुसाइड नोट को जब्त कर मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस सुसाइड नोट में बताए गए लोगों से पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि घटना दो दिन पहले की है। मृतक के कपड़ा खंगालने पर सुसाइड नोट बरामद किया गया। सुसाइड नोट के आधार पर जांच की जा रही है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/JMN3hOxWi777B1QljQHV9e

यह खबर भी जरुर पढ़े

मठ का नायक बनने किन्नर की हत्या, 12 लाख में दी सुपारी, 5 आरोपी गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

Related Articles

Back to top button