अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, तीन दोस्तों की मौके पर मौत
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार तीनों युवक दूर जा गिरे और मौके पर ही तीनों की मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना बलौदाबाजार जिले के सुहेला थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार गातापार मेला घूमकर तीन दोस्त बाइक में सवार होकर घर लौट रहे थे। वे रात करीब 8 बजे सेमरहाडीह के भारुवाडीह चौक के पास पहुंचे, तभी एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त था कि तीनों युवक सड़क पर दूर-दूर तक जा गिरे। एक युवक की लाश सड़क किनारे लगी तार फेंसिंग को पार कर अंदर जा गिरी। घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतक युवकों की पहचान नहीं हो पाई है। आसपास के गांवों और मेले में आए लोगों से पूछताछ की जा रही है। वहीं, फरार वाहन और चालक की तलाश की जा रही है। पुलिस द्वारा आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
आरोपी ड्राइवर फरार, मामल दर्ज
पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जल्द गिरफ्तारी का दावा किया है। साथ ही लोगों से अपील की है कि अगर किसी के पास घटना से जुड़ी कोई जानकारी हो तो पुलिस को सूचित करें।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Cou8mpwFJrW20kpqxsp8t6
यह खबर भी जरुर पढ़े
अज्ञात वाहन ने दंपती को कुचला, पति-पत्नी की दर्दनाक मौत, वाहन की तलाश में जुटी पुलिस