हंसिए से काट दिया पड़ोसी का गला, नई बाइक पर थूकने को लेकर था नाराज

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– रायपुर जिले में मामूली बात पर एक युवक ने पड़ोसी की गला काटकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने बताया कि उसकी नई बाइक पर मृतक थूक रहा था। इससे गुस्से में आकर हंसिए से हमला कर दिया। मामला जिले के खरोरा थाना क्षेत्र का है।

हंसिए से गले पर किया हमला

जानकारी के अनुसार खरोरा क्षेत्र के ग्राम मुरा निवासी मनोज साहू (20 वर्ष) का बुधवार सुबह रंजीत साहू (48) से विवाद हो गया। दोनों पड़ोसी है। विवाद हाथापाई में बदल गई। इसके बाद गुस्साए मनोज ने गाली-गलौज करते हुए अपने घर से हंसिया लाया और रंजीत के गले पर हमला कर दिया। हमले से रंजीत खून से लथपथ जमीन पर गिर गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद आरोपी घर में घुस गया। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।

जेसीबी ड्राइवर है आरोपी

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। आरोपी मनोज ने बताया कि वह जेसीबी ड्राइवर है उसका 17 हजार रुपए वेतन है। आरोपी ने बताया कि मृतक रंजीत भी जेसीबी चलाता था, लेकिन रंजीत को कम पेमेंट मिलता था। इस बात से रंजीत चिढ़ता था। वह अक्सर मनोज को गुस्से-गुस्से में यह बात बोलते रहता था। आरोपी ने बताया कि उसने होली में नई बाइक खरीदी थी। रंजीत ने चिढ़कर अचानक उसके सामने थूक दिया। यह बात मनोज को बुरी लग गई थी।

दोनों के बीच विवाद हुआ, तो गुस्से में आकर मनोज ने रंजीत पर हंसिए से हमला कर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी मनोज के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/FD8sAo6ivYJ1iZflsaSSFM

यह खबर भी जरुर पढ़े

नवापारा ब्रेकिंग: बदला लेने युवक की कर दी हत्या, आरोपी गिरफ्तार, फॉरेंसिक की टीम पहुंची घटना स्थल, जुटाए साक्ष्य

Related Articles

Back to top button