मर गई संवेदना : नवजात शिशु को बोरी में भरकर फेंका, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती, पुलिस जुटी जांच में

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- कहां खो गयी मानवता क्या मर गयी संवेदना? पलभर के लिए मां को भी ममता याद नहीं आई कि उसने जिस बच्चे को नौ माह तक पेट में पाला पोसा, उसे कैसे मरने के लिए कैसे छोड़ दूं। ऐसी कौन सी मजबूरी होगी कि तुरंत जन्में बच्चे को नाले में फेंक दिया गया। सुबह जब लोगों ने बच्चे के रोने की आवाज सुनी तब इसका पता चला। जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामला धमतरी जिले के भखारा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार भखारा थाना क्षेत्र के ग्राम चरोटा में जीवित अवस्था में नवजात शिशु के मिलने से हड़कंप मच गया। बच्चे को यूरिया खाद वाली प्लास्टिक की बोरी में भर कर नाले में फेंक दिया गया था। सुबह कुछ लोगों ने सैर के दौरान बच्चे के रोने की आवाज सुनी, तब नवजात का पता चला। सूचना देकर गांव की मितानिन को बुलाया गया। जिसके बाद तत्काल उसे उपचार हेतु धमतरी जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जिससे नवजात की जान बच गई। बच्चे को एसएनसीयू वार्ड में गहन चिकित्सा में रखा गया है। डॉक्टरों की टीम नवजात की देखभाल कर रही है।

ऐसा माना जा रहा है कि यह अवैध संबंधों का परिणाम हो सकता है। लोकलाज के भय से मां ने बच्चे को लावारिश हालात में छोड़ दिया होगा। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। भखारा थाना पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। परिजनों की तलाश जारी है वहीं स्वास्थ्य विभाग में भी गर्भवतियों का रिकार्ड खंगाला जा रहा है ताकि बच्चे को फेंकने वाले अज्ञात का पता चल सके।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/JMN3hOxWi777B1QljQHV9e

यह खबर भी जरुर पढ़े

कुएं में मिली जुड़वा भाईयों की लाश: इस बात की आशंका, गांव में छाया मातम

Related Articles

Back to top button