चावल जमा नहीं करने वाले राइस मिलर्स पर होगा FIR, गरियाबंद कलेक्टर ने दिए निर्देश
बैठक में अनुपस्थित रहे दो सहायक खाद्य अधिकारी को नोटिस जारी करने दिए निर्देश

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- गरियाबंद कलेक्टर दीपक अग्रवाल की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसमें खाद्य विभाग, सहकारिता विभाग, नागरिक आपूर्ति निगम, मार्कफेड, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक एवं वेयर हाउस के जिला अधिकारी तथा खाद्य निरीक्षक उपस्थित रहे। कलेक्टर ने बैठक में चावल जमा करने की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली।
उन्होंने जिन राईस मिलर्स द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में चावल जमा नहीं किया जा रहा है तथा भौतिक सत्यापन में शार्टेज पाये गये राईस मिलों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने बैठक में बिना वैध कारण के अनुपस्थित रहें सहायक खाद्य अधिकारी मैनपुर कुसुमलता लहरी एवं सहायक खाद्य अधिकारी फिंगेश्वर सोनाली ठाकुर को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर ने शेष राशनकार्डों के नवीनीकरण तथा शेष ई-केवाईसी 15 अक्टूबर 2024 तक पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने नागरिक आपूर्ति निगम एवं भारतीय खाद्य निगम में 15 अक्टूबर 2024 तक शत-प्रतिशत चावल जमा करने के निर्देश दिये। साथ ही नागरिक आपूर्ति निगम को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत् प्रतिमाह 30 तारीख तक आगामी माह का खाद्यान्न भण्डारण पूर्ण करने के निर्देश दिये। सहायक आयुक्त सहकारिता को खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में जिले में नवीन उपार्जन केन्द्र खोलने हेतु प्राप्त आवेदनों को 01 सप्ताह के भीतर शासन को प्रस्ताव भेजने के भी निर्देश दिये।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/JX915fd2qkkF6jzTiG0R0W