ट्रेलर ने बाइक सवार को कुचला, युवक की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया। घटना में बाइक सवार युवक पहिए के नीचे आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग को लेकर चक्काजाम कर दिया। घटना रायगढ़ जिले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार ग्राम पुसल्दा निवासी पिंटू राठिया (20) मंगलवार सुबह करीब 9 बजे अपनी बाइक से डूमरपाली से कुडूमकेला की ओर जा रहा था। तभी सामने से आ रहे ट्रेलर ने उसे जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। जिसके बाद दोनों ओर भारी वाहनों की लाइन लग गई। जब मामले की जानकारी घरघोड़ा पुलिस को लगी, तो पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाइश दी।
ग्रामीण मानने को तैयार नहीं थे, लेकिन परिजनों को तात्कालिक सहायता राशि देते हुए मुआवजा देने का आश्वासन दिया गया। जिसके बाद ग्रामीणों ने अपना चक्का जाम खत्म किया। पुलिस ने ट्रेलर के चालक को हिरासत में ले लिया है। शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया है। फिलहाल मामले में आगे की जांच की जा रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/EmIwdJKezHHKmsjiabrwtK
यह खबर भी जरुर पढ़े
ब्रेकिंग: ट्रेलर ने ट्रक को मारी टक्कर, दोनों वाहन में लगी भीषण आग, ट्रेलर चालक की जिंदा जलने से मौत