ट्रेलर ने बाइक सवार दंपती को कुचला, पति की मौत, पत्नी और आठ माह का बच्चा गंभीर, गुस्साए लोगों ने किया चक्काजाम

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– रक्षाबंधन के दिन खुशियों के बीच एक परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। एक तेज रफ्तार ट्रेलर (हाइवा) ने बाइक सवार दंपती को टक्कर मार दी। हादसे में पति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी और आठ माह का बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। घटना सूरजपुर जिले के करंजी थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार सूरजपुर थाना क्षेत्र के सपकरा निवासी अनिरुत देवांगन (25 वर्ष) अपनी पत्नी और बेटे के साथ रक्षाबंधन मनाने के लिए करसू-कसकेला स्थित अपने ससुराल जा रहा था। दतिमा-बिश्रामपुर मार्ग पर पेट्रोल पंप के पास ट्रेलर क्रमांक सीजी 29 ए 4020 के चालक ने अनिरुत की बाइक को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि पति की मौके पर ही मौत हो गई। उसकी पत्नी और बेटा घायल हो गए। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
गुस्साए लोगों ने 2 घंटे तक किया सड़क जाम
घटना के बाद ट्रेलर चालक वाहन छोड़कर भाग गया। हादसे के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। गुस्साए ग्रामीण और परिजन हाइवा चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई, मृतक के परिवार को मुआवजा और नौकरी देने की मांग को लेकर सड़क पर जाम कर दिया। गुस्साए लोगों ने करीब दो घंटे तक सूरजपुर-भटगांव मार्ग को जाम कर दिया। इस दौरान दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यातायात पूरी तरह ठप हो गया।
जांच में जुटी पुलिस
सूचना मिलने पर प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास किया। काफी देर तक चली बातचीत के बाद ग्रामीण शांत हुए और जाम समाप्त हुआ। पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd