रायपुर SSP ने 169 पुलिसकर्मियों का किया ट्रांसफर: 2 SI, 21 ASI के बदले थाने, देखिए पूरी सूची

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने 169 पुलिसकर्मियों का तबादला आदेश जारी किया है। इस आदेश में 2 उप निरीक्षक, 21 सहायक उप निरीक्षक सहित 100 से ज्यादा प्रधान आरक्षक एवं आरक्षकों का नाम शामिल हैं। इनमें कई पुलिसकर्मीयों को रक्षित केन्द्र से थानों में पदस्थ किया गया है, वहीं कई थानों के पुलिसकर्मीयों को रक्षित केन्द्र भेजा है।
जारी आदेश में गोबरा नवापारा से 3 पुलिसकर्मी को अन्य थाने में भेजा गया है, वहीं 8 पुलिसकर्मियों को अन्य थाने से गोबरा नवापारा में पदस्थ किया गया है, जिसमें 2 सहायक उप निरीक्षक, दो प्रधान आरक्षक एवं चार आरक्षक का नाम शामिल है। बता दें कि गोबरा नवापारा थाने में जरूरत के हिसाब से स्टॉफ की कमी है। जिसके चलते नगर के चोरी सहित अन्य घटनाएं बढ़ रही थी। वर्तमान में 7 पुलिसकर्मीयों के आने से अपराधों में अंकुश लगने की उम्मीद जताई जा रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/FzPuwVGamn3JPUWBsjsyuH