रायपुर जिले में कई तहसीलदारों का तबादला: गोबरा नवापारा, अभनपुर आरंग, खोरपा समेत इन जगहों पर तहसीलदार बदले

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– रायपुर जिले में कई तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों की नई पदस्थापना आदेश जारी किए गए हैं। रायपुर कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह द्वारा जारी आदेश में तिल्दा तहसीलदार श्रीमती ज्योति मसियारे को आरंग भेजा गया है। आदेश में 9 तहसीलदारों को नई पदस्थापना दी गई है।
अभनपुर के नायब तहसीलदार विक्रांत सिंह राठौड़ को गोबरा नवापारा का तहसीलदार और रायपुर के भू-अभिलेख शाखा के सहायक अधीक्षक लवन कुमार मंडन को गोबरा नवापारा का नायब तहसीलदार बनाया गया है। तहसीलदार सृजन सोनकर को अतिरिक्त तहसीलदार खोरपा और तहसीलदार रामकुमार साहू को भू-अभिलेख रायपुर (राजस्व प्रगति समीक्षा हेतु संलग्न) किया गया है।
देखिए सूची
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GziCN5iIb0T1AZ6tu0NrWR