Triumph Speed 400 :बजाज ट्रायम्फ ने लॉन्च की दो नई बाइक,फीचर्स जान रह जाएंगे हैरान
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- Bajaj-Triumph बजाज और ट्रायम्फ दोनों कंपनियों ने मिलकर दो नई बाइक्स को लॉन्च किया है । इनके दो वेरिएशन के रूप मे Scrambler 400 X और Speed 400 के नाम से मार्केट में उतारा गया है। यह दोनों मोटरसाइकिल ग्लोबल मार्केट मे लंदन में लांच की गई। दोनों मॉडल को अगले महीने 5 जुलाई को भारत में भी लांच किया जाएगा
बजाज और ट्रायम्फ की पार्टनरशिप में यह पहली बाइक है इन बाइक्स में 16000 किलोमीटर या 2 साल की असीमित माइलेज वारंटी दी गई है।
कई काम के फीचर्स
इन मॉडल्स में नया टीआर सीरीज का 398.15 सीसी का सिंगल सिलेंडर ,लिक्विड कूल्ड 4 वॉल्व DOHC इंजन दिया गया है। जो 6 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स के साथ होगा।
सेफ्टी के लिए 400 सीसी सेगमेंट की इन बाइक्स को हाइब्रिड स्पाइन बैरोमीटर फ्रेम पर तैयार किया गया है । अप साइड डाउन फॉर्क्स और रियर मे गैस चार्जड मोनोशॉक आब्जोबर्स दिए गए हैं सेफ्टी के लिए dual-channel ABS के साथ डिस्क ब्रेक भी दी गई है।
सामने से शुरू करें तो Triumph Speed 400 में सिल्वर बेज़ल वाला एक गोलाकार हेडलैंप है जिसमें सिग्नेचर ट्रायम्फ एलईडी डीआरएल के साथ एक एलईडी हेडलैंप है।इन बाइक्स में एलईडी लाइट हेड लैंप उपयोग की गई है।speed 400 का वजन 170 किलो और इसके सीट की ऊंचाई 790 mm है।
ये अभी तीन रंगों, कार्निवल रेड, कैस्पियन ब्लू और फैंटम ब्लैक के साथ उपलब्ध है । भारत मे इस मोटरसाइकिल की शुरुआती कीमत लगभग 3 लाख हो सकती है ।