ट्रक और कार की टक्कर, 4 की मौत , कार के उड़े परखच्चे

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- नेशनल हाईवे-30 पर रविवार शाम ट्रक और कार के बीच जबरदस्त टक्कर हुई है । इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। घटना बालोद जिले के पुरुर थाना क्षेत्र की है ।
मिली जनकारी के अनुसार घटना बलोद जिले के अंतिम छोर मरकाटोला में हुआ है। बताया जा रहा है कि सीमेंट पोल से भरी ट्रक मोड में अनियंत्रित होकर हुंडई कार से टकराकर पलट गई। जिसमें दबकर कार सवार 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक भाग निकला है। कार के पूरी तरह दबने से मृतकों के शव कार में ही फंसे रह गए । सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला।
पुलिस ने बताया कि उनकी पहचान नहीं हो सकी है। कार सवार दिल्ली के रहने वाले थे और बिलासपुर से बस्तर जा रहे थे। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए पुलिस ने मॉर्च्युरी में रखवाने के लिए एम्बुलेंस से भेज दिया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/C7QN0NrnwpXJTuXhHzgeBA
यह खबर भी जरूर पढ़े
गरियाबंद ब्रेकिंग : हाइवा ने बाइक सवार को रौंदा, 2 युवक की मौत, जिले में 24 घंटे में तीन की मौत