दर्दनाक सड़क हादसा: ट्रक ने बाइक सवारों को कुचला, सड़क पर बिखरी लाशें, 2 महिला सहित 3 की मौत

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। एक ट्रक ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी जिसमें बाइक सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में एक पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। मामला कोंडागांव के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार कोंडागांव राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर दहीकोगा पानपदरड़ेग के पास रविवार शाम कोंडागांव से जगदलपुर की ओर जा रही ट्रक क्रमांक सीजी 08 AX16411 ने बाइक क्रमांक CG19 BP 5640 को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि बाइक ट्रक के आगे फंस गई और ट्रक तीनों बाइक सवारों को रौंदता हुआ आगे निकल गया।
हादसा इतना भयानक था कि तीनों के शरीर के अंग सड़क पर बिखर गए, जिसने भी यह दृश्य देखा वह सहम गया। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है। मृतकों की पहचान की जा रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/ByoSNL9jFiJAghfKGiFAzm
यह खबर भी जरुर पढ़े
तेज रफ्तार बाइक ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराई, दो युवकों की मौत, जांच में जुटी पुलिस
मुलताई में कुछ बैंक, कुछ शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बिना पार्किंग के संचालित हो रहे हैं, तथा कुछ लोगों ने पार्किंग के लिए जगह बहुत कम दी है। जो वाहन पार्किंग के लिए पर्याप्त नहीं है। इससे ग्राहको को वाहन खड़े करने में बहुत परेशानी होती है। आखिर बिना पार्किंग के बैंक कैसे संचालित हो रहे हैं। ये तो नियमों का उल्लघंन हो रहा है। सड़क किनारे वाहन खड़े करने से यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है। कई बार दुर्घटना तक हो जाती है। सरकारी जमीन पर वाहन खड़े हो रहे हैं ।जबकि जिस भवन मे बैंक संचालित होती है उसकी स्वयं की पार्किंग होना जरूरी है। मुलताई में संचालित सभी बैंकों की पार्किंग व्यवस्था की जांच होना चाहिए।
कुछ बेसमेंट बिना अनुमति के बने हैं। कुछ व्यावसायिक भवनों के नक्शे बिना पार्किंग दिए पास हुए हैं। कुछ लोगों ने सरकारी जमीन पर पक्का अतिक्रमण कर लिया है। जांच होना चाहिए।
रवि खवसे, मुलताई (मध्यप्रदेश)