दर्दनाक सड़क हादसा : ट्रक ने स्कूटी सवार को कुचला, मौके पर मौत

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- दर्दनाक सड़क हादसे में एक स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई है। दरअसल ट्रक ने स्कूटी को पीछे से टक्कर मार दी और उसके उपर से गुजर गया। पुलिस ने ट्रक ड्रायवर को गिरफ्तार कर लिया है। घटना भानुप्रतापपुर थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार भानुप्रतापपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मालापारा में एक स्कूटी को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में स्कूटी सवार युवक गिर गया। इसके बाद ट्रक उसे कुचलते हुए ऊपर से गुजर गई। इस घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई है।
इधर घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवाया। युवक ग्राम केवटी निवासी कोमल गुप्ता बताया जा रहा है। पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है। आगे की कार्रवाई कर रही है।

Related Articles

Back to top button