नवापारा ब्रेकिंग: दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर, घटना का लाइव वीडियो आया सामने

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– नवापारा से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि दोनों बाइकों के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि एक को मामूली चोटें आईं है। घटना का लाइव वीडियो भी सामने आया है। घटना रायपुर जिले के गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार, बुधवार शाम करीब 6.15 बजे नवापारा के व्यस्ततम मार्ग गंज रोड में कृषि उपज मंडी के ठीक सामने दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर हो गई। बताया जा रहा है कि परसट्ठी (चमसूर) निवासी योगेश साहू (23) और उसका दोस्त झुमुक साहू (28) किसी काम से नवापारा आए थे। जैसे ही वे नवापारा मंडी के पास पहुंचे, उनकी टक्कर एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल से हो गई। दूसरा बाइक सवार चमसूर का रहने वाला बताया जा रहा है।

यह घटना पास की एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वीडियो में दिख रहा है कि दोनों मोटरसाइकिलें तेज रफ्तार से जा रही थीं। टक्कर के बाद, बाइक सवार गिर गए। बाइक के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में योगेश साहू के सिर और आंख में गंभीर चोटें आई है। वहीं दूसरी बाइक पर सवार युवक के पैर और आंख में भी चोटें आईं, जबकि झुमुक को मामूली चोटें आईं। घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी और घायलों को सरकारी अस्पताल ले जाया गया।

हादसे की सूचना मिलने पर नवापारा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस का कहना है कि हादसे में दो लोग घायल हुए हैं। घटना की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

अव्यवस्थित ट्रैफ़िक बना घटना का कारण

सड़क पर बैठी गायें और अव्यवस्थित ट्रैफ़िक भी इस घटना का कारण माना जा रहा है। बार-बार लोगों के मांग के बावजूद भी मुख्य मार्गों से न गायें हट पा रही है और ना ही ट्रैफ़िक व्यवस्था में कोई सुधार हो पा रहा है। गनिमत रहा की कोई बड़ी दुर्घटना नही हुई नही तो इस गौरव पथ से रेत गाड़ियों का रेला लगा रहता है। जिस पर भी नगरवासियों द्वारा इसे बंद करने कई बार मांग की जा चुकी है। लेकिन …

VIDEO

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/BS4iWWfFiNDDwvO04RHCp3?mode=ems_wa_c

यह खबर भी जरुर पढ़े

नवापारा ब्रेकिंग: सड़क हादसे में एक युवक की मौत, नपा नेता प्रतिपक्ष के बेटे को भी आई गंभीर चोटें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button