आकाशीय बिजली की चपेट में आने से सरपंच समेत दो की मौत, एक घायल

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- अलग-अलग जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने से सरपंच समेत दो की मौत हो गई है। वहीं सरपंच की पत्नी बुरी तरह से झुलस गई है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीं घूमने निकले एक युवक पर बिजली गिरी है।
जानकारी के अनुसार जशपुर जिले के बगीचा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत रौनी के सरपंच रामवृक्ष राम अपनी पत्नी के साथ जंगल में बैल चराने गए हुए थे। इस दौरान तेज गरज के साथ आकाशीय गाज गिरा, जिसकी चपेट में पति-पत्नी आ गए। हादसे में सरपंच रामवृक्ष की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उनकी पत्नी हादसे में बुरी तरह घायल हो गई हैं। जिनका इलाज बगीचा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।
इसी तरह दूसरी घटना सन्ना थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत डूमरकोना का है। जहां अजय कुमार पिता सत्यनारायण पहाड़ी कोरवा घर से बाहर घूमने के लिए निकले था। इसी दौरान बिजली गिरने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/FDoWWjJsE5T5bqPFCgyMct
यह खबर भी जरुर पढ़े
गरियाबंद ब्रेकिंग: आकाशीय बिजली गिरने से 6 साल की बच्ची की मौत, पिता गंभीर रूप से घायल