पत्थर खदान में डूबने से दो मासूम भाई-बहन की मौत, गाँव में पसरा मातम, पुलिस जुटी जांच में

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– पत्थर खदान के गड्ढे में डूबने से 2 मासूम भाई-बहन की मौत हो गई है। बारिश के कारण गड्ढे में लबालब पानी भरा हुआ था। वहीं SDRF और ग्रामीणों ने मिलकर दोनों के शव को बाहर निकाला। पोस्टमार्टम के लिए शव को मेडिकल कॉलेज भेजा गया। मामला जगदलपुर जिले के परपा थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार मृत बच्चों का नाम संदीप नाग 05 वर्ष और जयश्री 06 वर्ष बताया जा रहा है। ये दोनों हजारी गुड़ा गांव के रहने वाले थे। वहीं बच्चे पत्थर खदान कैसे पहुंच गए इसकी जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि खेलते-खेलते दोनों खदान की तरफ चले गए थे। जहां दोनों का पैर फिसला और पानी में गिर गए। कोई मदद मिल पाती इससे पहले दोनों की मौत हो गई।
आस-पास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस और SDRF की टीम मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद बच्चों के शव निकालने में सफलता मिली। बच्चों के शवों को देखते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था। इस दर्दनाक घटना के बाद गांव में भी लोगो की आंखों से आंसू छलक उठे। शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है।
इकलौते बेटे की हुई थी मौत
बता दे कि गरियाबंद जिले से में भी कुछ दिन पहले एक 3 साल के बच्चे की नाले में डूबने से मौत हो गई थी। बच्चा घर के पास खेल रहा था। काफी देर तक जब बच्चा दिखाई नहीं दिया तो परिजन उसे खोजते हुए नाले के पास पहुंचे, जहां बच्चे का शव पानी में तैरता हुआ मिला था।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd
यह खबर भी जरुर पढ़े
गरियाबंद ब्रेकिंग: नाले में डूबने से 3 साल के बच्चे की मौत, परिवार ने खोया इकलौता बेटा