खून की होली : अज्ञात हमलावरों ने 3 को उतारा मौत के घाट, घर के सामने मिली लाश

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जिले मे होली के दिन बड़ी घटना को अंजाम दिया गया है। होली के उत्सव के बीच तीन लोगों हत्या कर दी गयी। हत्या की खबर के बाद इलाके में सनसनी फैल गई । बताया जा रहा है कि घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी है, जबकि तीसरे ने अस्पताल में दम तोड़ा। घटना को बासागुड़ा कैम्प से 100 मीटर की दूरी पर ही अंजाम दिया गया है । मामला बीजापुर जिले के बासागुड़ा थाना क्षेत्र का है ।
मिली जानकारी के अनुसार बासागुड़ा के नदी पार बस्ती में अज्ञात लोगों ने 3 ग्रामीणों पर हमला किया है। हमले में चन्द्रीया मोडियम और अशोक भंडारी की मौके पर ही मौत हो गयी थी और कारम रमेश गंभीर रूप से घायल था । जिसे बासागुड़ा अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया। उसने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए थे । तीनों पर हमला कुल्हाडी़ से किया गया है। लाश देखने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी ।
हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि ये नक्सली घटना है या फिर किसी विवाद की वजह से हत्या की गई है । पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि घटना की स्पष्ट जानकारी अब तक नहीं आयी है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/FDoWWjJsE5T5bqPFCgyMct
यह खबर भी जरूर पढ़े
डबल मर्डर से कांपा गांव, दादी-पोती की निर्मम हत्या, जांच में जुटी पुलिस, जानिए पूरा मामला