रायपुर के गणेश पंडाल में बवाल: पंडाल में रखी गणेश प्रतिमा को किया क्षतिग्रस्त, हिंदू संगठनों ने किया प्रदर्शन
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- राजधानी रायपुर में गणेश चतुर्थी से ठीक एक दिन पहले 2 युवकों द्वारा पंडाल में रखी गणेश प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना के बाद हिंदू संगठनों ने नाराजगी जताते हुए आजाद चौक थाने का घेराव कर दिया। जिसके बाद इलाके में तनाव बढ़ गया। स्थिति को संभालने पुलिस बल तैनात करनी पड़ी। वहीं बवाल के बाद शनिवार को पुलिस ने आरोपियों पर दर्ज कर गिरफ्तार किया है। मामला आजाद चौक थाना क्षेत्र का है।
थाने पहुंचकर किए विरोध प्रदर्शन
जानकारी के अनुसार लाखे नगर इलाके शुक्रवार रात करीब 10 बजे विशेष समुदाय के युवक ने पंडाल में रखे गणेश प्रतिमा के निचले हिस्से को तोड़ दिया। जब समिति के सदस्यों ने ऐसा करने से मना किया तो उसने अपशब्द कहना शुरू किया। कुछ देर हंगामा करने के बाद वह वहां से फरार हो गया। घटना से नाराज हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता तुरंत स्थानीय पार्षद के साथ आजाद चौक थाने पहुंचे। वहां उन्होंने इस घटना के विरोध में जमकर नारेबाजी की और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
दो आरोपियों की हुई गिरफ्तारी
इस घटना की खबर मिलते ही एएसपी पश्चिम दौलत राम पोर्ते, एएसपी अनुराग झा, सीएसपी अमन झा समेत 4 थानों के प्रभारी मौके पर पहुंच गए। स्थिति को संभालने पुलिस बल तैनात करनी पड़ी। वहीं पुलिस ने लोगों को समझाइश दी। मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई कार आश्वासन दिया। वहीं अगले दिन 2 आरोपियों शेख जाफर उम्र 20 साल और शेख जाकिर उम्र 30 साल को गिरफ्तार किया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/FDoWWjJsE5T5bqPFCgyMct