स्कूली बस हादसे का शिकार, 2 बच्चों के टूटे पैर, 84 छात्र और 16 शिक्षक मैनपाट घूमने निकले थे : Video
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- मगरलोड ब्लॉक के एक निजी स्कूल से 3 अलग-अलग बसों में मैनपाट घूमने निकले थे। वापसी के समय 39 बच्चों से भरी एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह हादसा दरिमा रोड पर नवापारा के पास हुआ है। गनीमत रही कि बस खाई के एक पेड़ से टकराकर 15 फीट नीचे रुक गई अन्यथा बड़ा हादसा हो जाता।
बताया जा रहा है कि स्टेयरिंग फेल होने से बस नीचे ढलान में उतरकर पेड़ से जा टकराई। हादसे में दो बच्चों के पैर टूट गए हैं और पांच अन्य बच्चे घायल हो गए हैं। शेष को सामान्य चोटें आई हैं। घायलों को मेडिकल कालेज अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
2 बच्चों के टूटे पैर, 15 बच्चों को मामूली खरोंच
पुलिस के मुताबिक जिस जगह यह हादसा हुआ है, वहां पास खाई की गहराई करीब डेढ़ सौ फीट है। हादसे में 3 बच्चे सहित ड्राइवर को चोट आई है, जिनमें से 2 का पैर टूट गया। वहीं 15 बच्चों को मामूली खरोंच है। घायलों को अंबिकापुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अंबिकापुर पुलिस के मुताबिक बस सीजी 23- 7622 में मगरलोड ब्लॉक के द्रोणाचार्य स्कूल के 84 बच्चों, 16 शिक्षक और स्टॉफ की टीम 3 दिसंबर को 3 बसों से मैनपाट घूमने निकली थी।
सोमवार को सुबह मैनपाट में सैर की। देर-शाम करीब 6.15 बजे वापसी के समय रास्ते में काली मंदिर स्थित नवापारा के पास बस बेकाबू होकर करीब 15 फीट नीचे खाई में उतर गई। हादसे में ड्राइवर के अलावा 3 स्कूली छात्र घायल हुए हैं। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। घटना से डरे सहमे विद्यार्थी बस से उतरने से भी घबरा रहे थे।
रास्ते से गुजरते अन्य पर्यटकों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद मदद के लिए लोग दौड़े। पुलिस पेट्रोलिंग टीम भी तुरंत पहुंची। एएसपी पुपलेश पात्रे भी गए। सावधानी पूर्वक बच्चों को एक-एक कर बाहर निकला गया। जरा सी भी लापरवाही बड़ा हादसे को अंजाम दे सकती थी, क्योंकि बस खाई में उतरकर पेड़ से टकराकर रुकी थी।
सभी बच्चे सुरक्षित-कलेक्टर
सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार भी अस्पताल पहुंचे एवं चिकित्सकों को उपचार के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बताया कि सभी बच्चे सुरक्षित हैं। दो छात्राओं का पैर टूटा है व अन्य को मामूली चोटें हैं। घायलों का उपचार किया जा रहा है। अन्य बच्चों एवं स्टॉफ के अंबिकापुर में रूकने की व्यवस्था सरगुजा सदन में की गई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CpQZ87PAJSG5aHRZqqzFWX
सम्बंधित खबरें भी पढ़े
नवापारा ब्रेकिंग: युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मिली लाश, इस बात की आशंका, देखिए वीडियो