नवापारा में आधी रात नकाबपोशों की दहशत, CCTV फुटेज से मचा हड़कंप-VIDEO, पुलिस ने कही ये बात….

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– नवापारा नगर में इन दिनों नकाबपोश बदमाशों का खौफ लोगों की नींद उड़ाए हुए है। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे सीसीटीवी वीडियो ने पूरे नगर में सनसनी फैला दी है। वीडियो में 5-6 चेहरा ढ़के युवक आधी रात शहर की सड़कों पर संदिग्ध हालत में घूमते नजर आ रहे हैं। वीडियो सामने आते ही नगर में हड़कंप मच गया।

बताया जा रहा है कि यह फुटेज सदर रोड स्थित चांदनी चौक इलाके में लगे CCTV कैमरे का है। इसमें दिख रहे युवकों की मंशा क्या है, इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। हालांकि वीडियो को लेकर लोगों के बीच आशंका और चिंता बढ़ गई है। वीडियो में कुछ युवकों के हाथों में हथियार दिख रहे हैं, जिससे आम नागरिकों में लूट, चोरी या किसी बड़ी वारदात को लेकर डर का माहौल बन गया है। हालात ऐसे हो गए हैं कि लोग रात के समय घर से बाहर निकलने में भी घबराने लगे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल, पुलिस पर उठे सवाल
यह वीडियो व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आग की तरह फैल रहा है। नागरिकों का कहना है कि यदि पुलिस की रात्रि गश्त और पेट्रोलिंग सक्रिय होती, तो बदमाश इस तरह बेखौफ सड़कों पर नजर नहीं आते। घटना के बाद पुलिस सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। नगरवासियों का कहना है कि वायरल वीडियो की गहन जांच की जानी चाहिए। साथ ही यदि वीडियो में दिख रहे लोग किसी आपराधिक गतिविधि से जुड़े हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
अफवाहों से बचने की अपील
मामले में थाना प्रभारी दीपेश जायसवाल ने छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज की टीम को बताया कि नागरिकों को घबराने की जरूरत नहीं है। वायरल वीडियो की गहन जांच की जा रही है और फुटेज के आधार पर संदिग्धों की पहचान की प्रक्रिया जारी है। रात्रि में पुलिस गस्त और ज्यादा बढ़ाने का प्रयास करेंगे। पुलिस प्रशासन ने नगरवासियों से अफवाहों पर ध्यान न देने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की है।
वीडियो
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











