गरियाबंद में बड़ा हादसा : करंट की चपेट में आने से एक ग्रामीण और 4 बकरी की मौत

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- गरियाबंद जिले में करंट की चपेट में आने से एक व्यक्ति और 4 बकरियों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि चरवाहा बकरियों को लेकर चराने गया था। इस दौरान करंट की चपेट में आ गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना विद्युत विभाग और पुलिस को दी। मामला छुरा क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार छुरा क्षेत्र के ग्राम करकरा में बिजली का तार टूटकर गिर गया था। रोड पर बारिश के कारण पानी भरा हुआ था। जिसकी वजह से आसपास करंट प्रवाह हो रहा है। करकरा निवासी वेद प्रकाश यादव अपनी बकरियों को लेकर चराने गया था। इस दौरान वेदप्रकाश और बकरियां करंट की चपेट में आए गए। मौके पर ही चरवाहा वेदप्रकाश और 4 बकरियों की मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने इसकी सूचना बिजली विभाग और पुलिस को दी।
सूचना के बाद तत्काल विद्युत प्रवाह बंद किया गया। मौके पर बिजली विभाग के अफसर व पुलिस की टीम पहुंची। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। बता दें कि क्षेत्र में रूक रूक बारिश हो रही है, जिससे छोटे-बड़े नाले ऊफान पर हैं। वहीं खेत भी लबालब भरा हुआ है। आंधी तूफान की वजह से कई जगह पेड़, तो कई जगह विद्युत पोल व तार टूटकर गिर हुए हैं। यह घटना भी इसी कारण हुआ है। बिजली तार टूटने की वजह से करंट आस पास फैल गया था।
वीडियो :-
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/FzPuwVGamn3JPUWBsjsyuH
यह खबर भी जरुर पढ़े
राजिम ब्रेकिंग : करंट की चपेट में आने से महिला की मौत, बोर को बंद करते समय हुआ हादसा