नवापारा पुलिस ने सरपंच पति सहित 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार, ग्रामीण को रातभर बंधक बनाकर जान से मारने की दी धमकी

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– नवापारा इलाके में एक ग्रामीण को रातभर बंधक बनाकर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की। प्रकरण में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा है। मामला रायपुर जिले के गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता भारत राम साहू (54 वर्ष), निवासी ग्राम कुर्रा ने पुलिस को बताया कि 4 सितंबर 2025 की रात करीब 9 बजे गांव के राजेश उर्फ ठाकुर राम, अश्वनी साहू, बुधु राम उर्फ रामसिंह, प्रहलाद साहू, अजित साहू, सेवक उर्फ राजू साहू और डामेश साहू (सरंपच पति) ने उन्हें ग्राम सामाजिक भवन में बुलाया।

यहां पुराने मामले को लेकर सभी ने मिलकर भारत राम से गाली-गलौज किया और जान से मारकर बोरी में भरकर फेंकने की धमकी देते हुए उसे रात भर बंधक बनाए रखा। इस दौरान समाज के बीच हुई घटना का एक वीडियो क्लिप भी मौजूद होने की बात उसने कही है।

आत्महत्या मामले को लेकर चल रहा था तनाव

शिकायतकर्ता के अनुसार वर्ष 2018 में वह ग्राम शांतिसमिति/साहू समाज सचिव के पद पर थे। उस दौरान एक पारिवारिक विवाद को सामाजिक स्तर पर हल कराया गया था। लेकिन कुछ दिनों बाद उसी विवाद में एक व्यक्ति हरख राम ने सुसाइड नोट लिखकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में पुलिस जांच के दौरान सामाजिक पंजी (रिकॉर्ड) भी मांगा गया था, जिसे आवेदक ने उपलब्ध कराया था।

आरोप है कि न्यायालय के अंतिम आदेश के बाद मृतक के परिवारजन शिकायतकर्ता भारत राम साहू से नाराज थे और उसी रंजिश के चलते धमकी की यह घटना हुई। भारत का कहना है कि आरोपियों की धमकी से वे घर से निकलने में भी डर रहे हैं। कभी भी जान का खतरा हो सकता है। प्रशासन की मदद करने का खामियाजा आज भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक, सीएसपी, एएसपी स्तर से जांच कराने और आरोपियों पर कठोर कार्रवाई की मांग करते हुए आवेदन दिया था।

6 आरोपी गिरफ्तार

मामले की शिकायत पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने बताया कि इस प्रकरण में आरोपी डमेश साहू (39 वर्ष) और अश्वनी साहू (38 वर्ष) को आज गिरफ्तार किया गया है। वहीं राजेश साहू उर्फ़ ठाकुर राम पिता धनेश राम साहू (44 वर्ष), अजीत साहू (38 वर्ष), बुधुराम साहू पिता भागीरथी साहू (33 वर्ष), प्रहलाद कुमार साहू पिता भागवत राम साहू (53 वर्ष) को दो दिन पूर्व गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया था। बताया कि मामले में फरार आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। बता दें कि आरोपी डमेश साहू कुर्रा सरंपच पुष्पा साहू का पति है और इसके पूर्व सरपंच भी रह चुका है।  

अलग-अलग मामलों में 5 आरोपी गिरफ्तार

इधर नवापारा पुलिस ने अलग-अलग मामलों में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि इस्तगासा क्रमांक 121/335 से 125/339/2025 के तहत धारा 170/126, 135(3) बीएनएसएस के तहत कार्रवाई की गई है। आरोपियों में छवि जांगड़े पिता तीजू जांगड़े (24 वर्ष) निवासी भाठापारा पारागांव, पुरुषोत्तम साहू पिता गोपाल साहू (67 वर्ष) निवासी तर्री, अश्वनी साहू पिता धनेश राम साहू (38 वर्ष), डमेश उर्फ डामेश साहू पिता स्व. जोहरित राम साहू (39 वर्ष) निवासी ग्राम कुर्रा, भुवनेश्वर देवार पिता रमेश देवार (24 वर्ष) निवासी सोमवारी बाजार नवापारा शामिल है। सभी आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय अभनपुर रवाना किया गया है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS

यह खबर भी जरुर पढ़े

नवापारा पुलिस ने अपराधियों पर कसा शिकंजा, कई बदमाश गिरफ्तार, भेजे गए जेल, अवैध गतिविधियों पर लगेगा ब्रेक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Parineeti Raghav Wedding : परिणीति राघव हुए एक-दूजे के , सामने आई ये शानदार फ़ोटोज janhvi kapoor :जान्हवी कपूर की ये लुक , नजरे नहीं हटेंगी आपकी Tamanna bhatia : तमन्ना भाटिया ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 18 साल भूतेश्वरनाथ महादेव : लाइट और लेजर शो की झलकिया Naga Panchami : वर्षों बाद ऐसा संयोग शिव और नाग का दिन