बिजली कटौती से परेशान ग्रामीणों ने किया नेशनल हाईवे पर चक्का जाम, आधी रात गाड़ियों की लगी लंबी कतार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– त्योहारों के सीजन में रोज़ाना हो रही बिजली कटौती से नाराज ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया है। इससे मुंबई-कोलकाता मुख्य मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं। मामले की जानकारी मिलते ही आरंग पुलिस और प्रशासन की टीमें स्थिति को संभालने के लिए मौके पर पहुँची।
जानकारी के अनुसार, खराब मौसम के कारण आरंग थाना क्षेत्र के रसनी गाँव में शुक्रवार आज शाम 5 बजे से बिजली आपूर्ति बंद हो गई। इससे गुस्साए ग्रामीण राष्ट्रीय राजमार्ग 53 पर उतर आए हैं और बिजली विभाग और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। ग्रामीणों का कहना है कि वे गांव में रोज़ाना हो रही बिजली कटौती से परेशान हैं।
ग्रामीणों का आरोप है कि गाँव में रोज़ाना अघोषित बिजली कटौती हो रही है। त्योहारों का सीजन है। लोग अपने जरूरी कामों में व्यस्त हैं, लेकिन बिजली कटौती से कई काम बाधित हो रहे हैं। इसके अलावा, रात में बिजली कटौती से बिजली की समस्या और भी बढ़ गई है।
करवा चौथ पर्व पर भी गाँव में शाम लगभग 5 बजे से बिजली गुल है। इससे ग्रामीणों का गुस्सा और बढ़ गया है। स्थिति को देखते हुए आरंग पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास करती रही। इस दौरान सड़क के दोनों कर कई किलोमीटर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई।
VIDEO
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GKvBlfXqlpKC4RRB4msclj?mode=ems_copy_t