विराट संत सम्मेलन : 23 सितंबर को प्रदेशभर से जुटेंगे संत-महात्मा, अब तक का सबसे बड़ा आयोजन
संतों की नगर में निकाली जाएगी विशाल शोभायात्रा
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) नवापारा :- प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के त्रिमूर्ति भवन सेवा केंद्र द्वारा 23 सितंबर को नगर के इतिहास में पहली बार विराट संत सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इस सम्मेलन में प्रदेशभर से जाने-माने संत, महात्मा, महामंडलेश्वर भाग ले रहे हैं। ब्रह्माकुमारीज़ के इतिहास में संतों का अब तक का सबसे बड़ा ,अनोखा और दिव्य आयोजन है, जिसमें धर्म सत्ता की इतनी महान, तपस्वी संत-महात्मा भाग ले रहे हैं।
नवापारा-राजिम क्षेत्र की निर्देशिका बीके राजयोगिनी पुष्पा दीदी ने बताया कि संस्थान के धार्मिक प्रभाग की ओर से यह संत सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इसमें अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय माउंट आबू से धार्मिक प्रभाग के मुख्यालय संयोजक राजयोगी बीके रामनाथ भाई जी पधार रहे हैं। 23 सितम्बर को राधाकृष्ण मंदिर से शोभायात्रा निकलेगी जो कि नेहरू घाट,गंजरोड,सदर रोड,इंदिरा मार्केट, मैडम चौक से होते हुए त्रिमूर्ति भवन में समापन होगी।
ये संत-महात्मा रहेंगे उपस्थित
राजस्थान के जोधपुर से महामंडलेश्वर डॉ. स्वामी शिवस्वरूपानंद महाराज जी, अयोध्या धाम के पीठाधीश्वर महंत आचार्य जालेश्वर महाराज जी, रायपुर से दूधाधारी मठ के महामंडलेश्वर महंत रामसुंदर दास महाराज जी, रायपुर से शदाणी दरबार के पीठाधीश्वर संत डॉ. युधिष्ठिर लाल जी, पांडुका कुटेना से सिरकट्टी आश्रम के संत गोवर्धन शरण महाराज जी, राजिम से आहवान अखाड़ा के महंत स्वामी उमेशानंद गिरी महाराज जी, रायपुर से ओमश्रीधाम आध्यात्मिक शक्ति सेवा संस्थान के महंत विभा मुनि जी, छग योग आयोग अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा जी, मड़ेली से महा औघडे़श्वर ज्योतिर्लिंग धाम के पीठाधीश्वर रुद्रानंद प्रचंड वेगनाथ महाराज जी, टेंगनावासा मोहराडीह से हनुमान शक्ति सिद्धाश्रम के संत अखिलेश्वरी शरण महाराज जी, अयोध्या धाम से आचार्य वत्स महाराज जी, गरियाबंद से अंजनी आश्रम कुड़ेदादादर के संत व राष्ट्रीय संत सुरक्षा परिषद छग के प्रदेश सचिव संत अंजनी नंदन शरण महाराज जी, नवापारा के लोमश ऋषि आश्रम के संत मारुति नंदन महाराज जी।
नवापारा नगर पालिका परिषद अध्यक्ष धनराज मध्यानी, छग के पूर्व मंत्री एवं विधायक बृजमोहन अग्रवाल ,दिल्ली से पटेल नगर सेवाकेंद्र की संचालिका बीके राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी राजेश्वरी दीदी, इंदौर जोन के धार्मिक प्रभाग के जोनल समन्वयक राजयोगी बीके नारायण भाईजी मुख्य रूप से अतिथि के रूप में भाग लेंगे।
सम्मेलन का उद्देश्य
ब्रह्माकुमारीज़ के धार्मिक प्रभाग की स्थापना का उद्देश्य है सर्वधर्म समभाव और वसुधैव कुटुम्बकम् की भावना को लेकर सभी धर्मों के संत-महात्माओं को एक मंच पर लाकर भारत की पुरातन दैवी-देवता संस्कृति के पुनरुत्थान को लेकर मंथन-चिंतन करना। विश्व में शांति, सौहार्द्र, एकता, भाईचारा और सामाजिक एकता की भावना का विकास करना। सर्वधर्मों के संत-महात्माओं को एक मंच पर लाकर राष्ट्र निर्माण, स्वर्णिम भारत की परिकल्पना को साकार करना ।
और भी खबरों के लिए क्लिक करे :-