कुरूद में पं. प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा कल से, नवापारा से प्रतिदिन मिलेगी निःशुल्क बस सेवा
मां चण्डी मंदिर तक भव्य शोभा यात्रा आज

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक आदरणीय पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा श्री शिव महापुराण की कथा 16 मई से 22 मई 2024 तक वृद्धि विहार भरदा चौक राजिम रोड, कुरुद में होने जा रही है। श्री शिव महापुराण कथा एवं भगवत भूषण पं. प्रदीप मिश्रा जी सीहोर वाले के आगमन को लेकर धमतरी जिले के कुरुद नगर सहित पुरा छत्तीसगढ़ उत्साहित है। 16 मई से 22 मई तक पूरा क्षेत्र शिवमय होगा। कथा को सफल बनाने कई संस्ठाये और भक्तगण सहयोग कर रहे है ।
इसी कड़ी में श्री संकट मोचन सुंदर कांड जन कल्याण समिति नवापारा नगर के तत्वावधान में दिनांक 16 मई से 22 मई तक कथा में जाने के लिए निःशुल्क बस की व्यवस्था मातारानी ट्रेवल्स के द्वारा की जा रही है । बस सुबह ठीक 8 बजे शर्मा भोजनालय बस स्टैंड नवापारा के पास उपलब्ध रहेगी ।
श्री सकंट मोचन सुन्दरकाण्ड जनकल्याण समिति के अध्यक्ष ललित पांडे ने बताया की यह समिति जनकल्याण के लिये बनाई गई है। जिन भक्तों को इस कथा का लाभ उठाना है समय पर अपनी उपस्थिति देकर निःशुल्क बस सेवा का लाभ ले सकते है । सवारी भरते ही गाड़ी छोड़ दी जाएगी।
निकाली जाएगी भव्य शोभा यात्रा
कल 16 मई से इस कथा का शुभारंभ होगा । आज पं. श्री प्रदीप मिश्रा कुरुद पहुचेंगे । इस आयोजित श्री शिवमहापुराण की कथा में कथा प्रवक्ता पं. प्रदीप मिश्रा (सिहोर वाले) की गरिमामयी उपस्थिति में आज दिनांक 15 मई 2024 को दोपहर 3 बजे, कुरुद के बस स्टैंण्ड कुरुद से कारगिल चौक, सरोजनी चौक, पुराना बाजार होते हुए मां चण्डी मंदिर तक भव्य शोभा यात्रा आयोजित की गयी है।इस शोभा यात्रा का समापन पं. मिश्रा जलेश्वर महादेव पर जल चढ़ाकर करेंगे।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/K3AMYy3Qr6y8Zw044nyFjW
यह खबर भी जरूर पढ़े
कुरूद में पं. प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा, इस दिन पहुंचेंगे कुरुद, तैयारी में जुटे श्रद्धालु