पति की हत्या कर पत्नी ने लगाई फांसी, प्रारंभिक जांच में ये बात आई सामने, जानिए पूरा मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- बीती रात एक महिला ने अपने पति की पत्थर मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। मामला मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (MCB) जिले के पोड़ी थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार पोड़ी थाना अंतर्गत नागपुर चौकी क्षेत्र के ग्राम सोनवर्षा में प्रदीप पंडो (28) अपनी पत्नी बाल कुंवर (27) के साथ रहता था। बुधवार रात करीब 9 बजे किसी बात को लेकर दोनों के बीच जमकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि बाल कुंवर ने पत्थर से प्रदीप पंडो पर वार कर दिया। सिर पर आई गंभीर चोट के कारण प्रदीप पंडो मौके पर गिर गया। उसकी कुछ ही देर में मौत हो गई। प्रदीप की मौत के बाद बालकुंवर सदमे में आ गई और घर से बाहर पेड़ पर फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या ली।

जांच में जुटी पुलिस

घटना की जानकारी जब परिजनों हो हुई, तो उसने पुलिस को इसकी सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही नागपुर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को युवक का शव घर में और उसकी पत्नी का शव फांसी पर झूलता मिला है। पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। बहरहाल पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही घटना की असल वजहों का पता चल सकेगा।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/K3AMYy3Qr6y8Zw044nyFjW

अन्य खबर भी जरूर पढ़े

प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में ये बात आई सामने, जानिए पूरा मामला

Related Articles

Back to top button