छत्तीसगढ़ को मिलेगा आदिवासी सीएम चेहरा? विधायक दल की बैठक में लगेगी मुहर!, भाजपा ने इस नेता को किया सबसे आगे
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- छत्तीसढ़ में 2023 के विधानसभा चुनाव में भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आ गई है , लेकिन अब सीएम चेहरे को लेकर उथल-पुथल मची हुई है। इस बीच सीएम चेहरे को लेकर नया अपडेट सामने आया है। भाजपा इस बार आदिवासी चेहरे को सीएम की गद्दी पर बैठा सकता है।
आपको बता दें कि चुनाव में भाजपा ने 90 में से 54 सीटों पर जीत दर्ज की है और अब नए मुख्यमंत्री के नाम पर मंथन किया जा रहा है। भाजपा ने केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, सर्बानंद सोनोवाल और महासचिव दुष्यंत गौतम को पर्यवेक्षक बनाकर छत्तीसगढ़ भेज रही है। ये नेता विधायक दल की बैठक लेकर सीएम का नाम तय करेंगे।
बताया जा रहा है इस बार भाजपा सीएम के लिए आदिवासी फेस को सामने ला सकती है। विधानसभा चुनाव में जीत के बाद सीएम पद के लिए कई आदिवासी नाम भी सामने आ रहे हैं। इनमें रेणुका सिंह, विष्णुदेव साय और रामविचार नेताम जैसे कद्दावर नेताओं का नाम शामिल है। ऐसे में अब ये कहा जा रहा है कि छत्तीसगढ़ को इस बार आदिवासी सीएम की सौगात मिल सकती है।वही पिछड़ा वर्ग से अरुण साव को मुख्यमंत्री बनाने की मांग लगातार उठ रही है । प्रदेश साहू समाज द्वारा भी ये मांग उठ रही है ।
वहीं, भाजपा ऐसे नेता को सीएम बनाना चाहेगी को प्रदेश की राजनीति में विपक्ष को करारा जवाब दे सकें और केंद्र मे भी अच्छी पैठ रखे। इन मानकों को अगर देखा जाए तो विष्णुदेव साय ही एक ऐसे नेता हैं जो फीट बैठते हैं। विष्णुदेव साय शांत और सौम्य छवि वाले नेता हैं और उनका विवादों से कम ही नाता रहा है। सूत्रों से पता चला है कि भाजपा विष्णुदेव साय को सीएम की कुर्सी में बैठा सकती है।
कौन हैं विष्णुदेव साय
विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ की कुनकुरी विधानसभा से जीत दर्ज की है। विष्णुदेव साय 2020 में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं। सांसद और केंद्रीय मंत्री भी रहे हैं। इतना ही नहीं साय की गिनती संघ के करीबी नेताओं में होगी है। साल 1999 से 2014 तक वह रायगढ़ से सांसद रहे हैं। मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में साय को केंद्र में मंत्री बनाया गया, जिसके बाद इन्होंने संगठन से इस्तीफा दे दिया था।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CpQZ87PAJSG5aHRZqqzFWX