RTE के तहत ऑनलाईन आवेदन प्रारंभ , जानिए कब तक कर सकेंगे आवेदन – पढ़ें पूरी प्रक्रिया

आरटीई के तहत प्रदेश के 6465 स्कूलों में 43462 सीट सुरक्षित हैं

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :-छत्तीसगढ़ के स्कूलों में शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत निजी स्कूलों में अपने बच्चों को प्रवेश दिलाने के लिए बीपीएल परिवार के सदस्य  आवेदन कर सकते हैं । पहले चरण की आवेदन प्रक्रिया 6 मार्च से लेकर 10 अप्रैल तक चलेगी । वही 11 अप्रैल से 11 मई तक दस्तावेजों का सत्यापन कर पात्र/अपात्र का निर्धारण किया जाएगा । स्कूलों का आवंटन 15 से 25 मई के बीच किया जाएगा, 16 जून से आवंटित स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी जो 30 जून तक चलेगी ।

लोक शिक्षण संचालनालय के अधिकारियों ने बताया कि आरटीई के तहत प्रदेश के 6465 स्कूलों में 43462 सीटे हैं सुरक्षित  ।

ज़रूरी दस्तावेज़ों की जानकारी

बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र , अभिभावक का निवास प्रमाण पत्र आधार कार्ड , BPL सर्वे सूची (ग्रामीण – 2002-03, शहरी – 2007-08) या राशन कार्ड , मोबाइल नंबर I

प्रथम चरण के लिए आवेदन – 6 मार्च से 10 अप्रैल तक

अफसर आवेदनों की जांच करेंगे – 11 अप्रैल से 11 मई तक

पहले चरण की लाटरी – 15 से 25 मई तक

स्कूल दाखिला प्रक्रिया – 16 जून से 30 जून तक

प्रवेश के लिए दूसरे चरण में आवेदन – 1 जुलाई से 15 जुलाई तक

अफसर आवेदनों की जांच करेंगे – 15 जुलाई से 25 जुलाई तक

लाटरी एवम सीटों का आवंटन – 27 जुलाई से 2 अगस्त तक

प्राइवेट-शासकीय स्कूलों में प्रवेश – 3 से 14 अगस्त तक

आवेदन के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें

https://eduportal.cg.nic.in/rte/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error:
Parineeti Raghav Wedding : परिणीति राघव हुए एक-दूजे के , सामने आई ये शानदार फ़ोटोज janhvi kapoor :जान्हवी कपूर की ये लुक , नजरे नहीं हटेंगी आपकी Tamanna bhatia : तमन्ना भाटिया ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 18 साल भूतेश्वरनाथ महादेव : लाइट और लेजर शो की झलकिया Naga Panchami : वर्षों बाद ऐसा संयोग शिव और नाग का दिन Belpatra Khane Ke Fayde : सेहत के लिए है भगवान शिव का वरदान Bhola Shankar Film