छुरा ब्रेकिंग: महिला ने कीटनाशक पीकर की आत्महत्या, पुलिस जुटी जांच में, ये कारण आये सामने

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) किशन सिन्हा :– गरियाबंद जिले के छुरा थाना क्षेत्र से एक दुखद घटना सामने आई है, जहां एक 35 वर्षीय महिला ने खेत में छिड़काव करने वाली जहरीली दवा पीकर अपनी जान दे दी है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी है। घटना छुरा थाना क्षेत्र के ग्राम रसेला की है। 

मिली जानकारी के अनुसार मृतिका का नाम लोभिन साहू उम्र 35 वर्ष पति इन्द्र कुमार साहू है। परिजनों ने बताया कि लोभिन ने रात को सभी के साथ सामान्य रूप से भोजन किया और फिर अपने कमरे में जाकर सो गई। लेकिन देर रात अचानक उसके कमरे में सोए बच्चे को तेज बदबू आने पर उसने अपनी मां को जगाया। लेकिन वह नही उठी। जिसके बाद बाकी परिजनों को सूचना दी। जब सभी लोग कमरे में पहुंचे, तो लोभिन अचेत अवस्था में पड़ी थी। घर वालों व पड़ोसीयों ने जब लोभिन को जगाने का प्रयास किया तब तक सांस उखड़ चुकी थी।

परिजनों का कहना है कि लोभिन काफी समय से छाती दर्द की समस्या से जूझ रही थी और शायद इसी तनाव के चलते उसने यह कदम उठाया होगा। वहीं उसके पति इन्द्र कुमार का कहना है कि घटना की रात वह कमरे में मौजूद नहीं था।

फिलहाल घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, गांव में इस घटना को लेकर शोक और चर्चा का माहौल है। सभी लोग स्तब्ध हैं कि एक शांत और घरेलू महिला ने ऐसा कदम क्यों उठाया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस जांच के बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगी।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/ByoSNL9jFiJAghfKGiFAzm

यह खबर भी जरुर पढ़े

ब्रेकिंग : गरियाबंद जिले के जंगल में फांसी पर लटके मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

Related Articles

Back to top button