मौसम का मिजाज बदला, बारिश से तापमान में आई गिरावट, अलग-अलग घटनाओं में 4 लोगों की मौत

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– प्रदेश के कई इलाके में मौसम में यह अचानक बदलाव आया है। ओलावृष्टि, रुक-रुक कर हो रही बारिश और तेज हवाओं के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। इस बीच अलग-अलग तीन घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई।

आकाशीय बिजली गिरने से मनेंद्रगढ़ में एक महिला और बलरामपुर में एक अधेड़ की मौत हो गई। कटघोरा में अंधड़ से राइस मिल की निर्माणाधीन दीवार गिरी, जिससे काम कर रहे दो मजदूरों की मलबे में दबने से मौत हो गई और 6 घायल हो गए।

बताया गया कि मनेंद्रगढ़ के ग्राम चैनपुर के वार्ड नंबर 3 निवासी मनमती (50) घर के आंगन में काम कर रही थी, जबकि दो बच्चे भी खेल रहे थे। बिजली की चपेट में आने से मनमती की मौके पर ही मौत हो गई। आंगन में खेल रहे दोनों बच्चे बच गए। इस घटना से पूरे परिवार में शोक की लहर है। वहीं बलरामपुर के गणेशमोड़ में भी बिजली गिरने से एक बुजुर्ग इरफान खान (60) की मौत हो गई और उसका साथी हसनात खान (45) घायल हो गया।

ओले से फसलों को हुआ नुकसान

बलरामपुर में खेत से लेकर मैदान में बर्फ की चादर बिछ गई। ओले गिरने फसलों को काफी नुकसान हुआ है। गेहूं, सरसों, अरहर के अलावा मिर्च, टमाटर की फसल खराब हो गए हैं। मौसम के बदलाव का असर रायपुर, बालोद, बलौदाबाजार, बेमेतरा, दुर्ग, महासमुंद और राजनांदगांव समेत कुछ स्थानों में भी देखने को मिला। इन जगहों पर गरज-चमक के साथ बारिश हुई।

सतर्क रहने की सलाह दी

मौसम विशेषज्ञों ने इस असामयिक बारिश को मौसमी बदलाव का हिस्सा बताया है। खेतों में पानी भरने की स्थिति से किसानों को नुकसान की आशंका है। मौसम विभाग ने नागरिकों से ठंड से बचाव के लिए सावधानी बरतने की अपील की है। वहीं प्रशासन ने नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/FD8sAo6ivYJ1iZflsaSSFM

यह खबर भी जरुर पढ़े

गरियाबंद जिले में बेमौसम बारिश, कई घंटों से लगातार जारी, किसानों की बढ़ी चिंता

Related Articles

Back to top button