महिला की तालाब में मिली लाश, 6 साल से लिव-इन में रह रही थी, परिजनों ने हत्या की आशंका जताई

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। मृतक पिछले छह वर्षों से एक युवक के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी। उसका शव गांव के तालाब में तैरता हुआ मिला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना बलरामपुर जिले के राजपुर थाना अंतर्गत ग्राम चौरा कांसदोहर का है।
जानकारी के अनुसार, महिला 4 दिसंबर की सुबह मजदूरी के लिए घर से निकली थी, लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटी। देर तक उसके न लौटने पर परिजनों और ग्रामीणों ने तलाश शुरू की। घर से करीब 600 मीटर दूर तालाब किनारे उसकी चप्पल पड़ी मिली, जिसके बाद ग्रामीणों को अनहोनी का अंदेशा हुआ। तालाब में खोजबीन की गई तो महिला का शव पानी में तैरता मिला।
घटना की सूचना मिलते ही राजपुर पुलिस और फॉरेंसिक एक्सपर्ट टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाने शुरू कर दिए। परिजनों ने महिला की हत्या की आशंका जाहिर करते हुए आरोप लगाया है कि उसकी मौत सामान्य नहीं है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस सभी पहलुओं हत्या, हादसा या अन्य किसी कारण की बारीकी से जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और घटनास्थल से मिले साक्ष्यों के आधार पर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने महिला के लिव-इन पार्टनर सहित कई लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है।
घटना से गांव में दहशत का माहौल है, वहीं परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं। पुलिस मामले को संवेदनशील मानकर आगे की कार्रवाई में जुटी है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











