युवक की बेरहमी से हत्या, प्राइवेट पार्ट और हाथ काटकर थैले में लेकर घूमता रहा आरोपी, पुलिस ने कब्र खोदकर निकाला शव

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- एक युवक की बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि हत्यारे ने मृतक के प्राइवेट पार्ट और हाथ काट कर हत्या कर दी। आरोप है कि आरोपी कटे हुए हाथ को थैले में लेकर घूमता रहा। मामला की सूचना के बाद पुलिस ने युवक के शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना बलरामपुर जिले के सामरी थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार सामरी थाना क्षेत्र के ग्राम डूमरखोली में 35 साल के युवक विनोद बिरजिया (35 वर्ष) की गांव के ही मगधु बिरजिया और उसके साथियों ने मिलकर हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि 18 जुलाई को विनोद को मगधु और उसके साथी युवकों ने बुलाकर पहले शराब पिलाई। इसके बाद गांव के बाहर ले जाकर उसका हाथ और प्राइवेट पार्ट काट दिया। खून ज्यादा बह जाने से विनोद की मौत हो गई।

परिजनों को धमकी देकर दफना दिया शव

बताया जा रहा है कि विनोद को मारने के बाद आरोपी मगधु बिरजिया ने मृतक के पिता खुलु और परिजन को धमकी देकर शव को दफना दिया। वारदात के बाद मगधू बिरजिया विनोद के कटे हुए हाथ को थैले में भरकर घूम रहा था।

मामले की जानकारी जैसे ही पुलिस को हुई, तो पुलिस ने तहसीलदार और फॉरेंसिक एक्सपर्ट टीम की मौजूदगी में युवक के शव को कब्र से बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पीएम पश्चात शव को दोबारा दफना दिया गया। पुलिस ने बताया कि, 22 जुलाई की शाम ग्रामीणों से सूचना मिली कि, एक व्यक्ति कटा हुआ हाथ और गुप्तांग लेकर घूम रहा है। जिसके बाद वैधानिक प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद कब्र से शव को निकाला गया है। आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच करते हुए आरोपी की पतासाजी में जुट गई है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/EpBZvApYWz41PipgNDs6CU

यह खबर भी जरुर पढ़े

धारदार हथियार से कांग्रेस नेता की हत्या, खून से लथपथ अर्धनग्न हालत में सड़क किनारे मिली लाश, इस बात की आशंका

Related Articles

Back to top button