फंदे पर लटके मिली युवक की लाश: जांच में ये बात आई सामने, जानिए पूरा मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज़):- एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। युवक ने पढ़ाई से तंग आकर यह आत्मघाती कदम उठाया है। युवक के पास से सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने लिखा है – I AM SORRY MAA PAPA थक गया हूं पढ़ाई करते , अब मुझसे नहीं हो पाएगा ..। पुलिस मामले की जांच मे जुट गई है । घटना बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र की है।
मिली जानकारी के अनुसार तिरदा निवासी धनेश्वर प्रसाद जायसवाल(24) सरकंडा राजीव विहार में किराए के रूम में रहता था साथ में छोटा भाई प्रदीप जायसवाल भी रहता है। धनेश्वर सांइस कॉलेज में एमएससी की पढ़ाई कर रहा था। प्रदीप बीएससी का छात्र है। मकान के दूसरे कमरे में और भी छात्र रहते हैं। जिसमें से ज्यादातर स्टूडेंट रक्षाबंधन मनाने के लिए अपने अपने घर गए हुए है ।
बीती रात धनेश्वर और प्रदीप रूम में थे। रात दोनों ने खाना खाकर सोने की तैयारी की। रात में गर्मी ज्यादा होने के कारण प्रदीप बाजू के कमरे में सोने चला गया और कूलर चालू किया कर दरवाजा बंद करके सो गया।
दूसरे दिन करीब 9 बजे प्रदीप सोकर उठा तो धनेश्वर के कमरे का दरवाजा बंद था उसे लगा कि धनेश्वर अभी तक सो रहा है। प्रदीप काफी देर तक कमरे का दरवाजा खटखटाते रहा। अंदर से कोई आवाज नहीं आई, तब उसने दरवाजे से झांककर देखा तो धनेश्वर फंदे पर लटक रहा था। घबराकर प्रदीप ने आसपास के लोगों को घटना की जानकारी दी। उसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस की मौजूदगी में कमरे का दरवाजा तोड़कर उसे नीचे उतरा गया।
और भी खबरो के लिए क्लिक करे :-
तेज रफ्तार का कहर: हाइवा ने बाइक सवार को कुचला, 50 मीटर तक घसीटती रही घायल महिला को