धान चोरी के आरोप में युवक की पिटाई से मौत, तीन महिलाओं सहित 13 आरोपी गिरफ्तार
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- कुरुद क्षेत्र के ग्राम सिरसिदा में धान चोरी के शक में युवक की पिटाई के बाद मौत मामले में पुलिस ने 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। युवक की गांव के ही लोगों ने पिटाई कर दी थी जिसके बाद गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी। मामला धमतरी जिले के कुरुद थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार ग्राम सिरसिदा निवासी भीखम साहू के घर से धान की चोरी हुई थी। भीखम साहू को गांव के ही 19 वर्षीय युवक कार्तिक पटेल पर चोरी करने का शक था। बताया जा रहा है कि देर रात युवक को घर से बुलाकर उसकी जमकर पिटाई कर दी। युवक के माता पिता आरोपियों से विनती करते रहे लेकिन आरोपी युवक की पिटाई करते रहे। मृतक युवक के साथ साथ गाँव के और भी युवकों की पिटाई की गई थी। मृतक युवक को बेहोशी के हालत में परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना का डेमो कराया गया
इस मामले में ओंकार साहू की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 103(1), 115 (2), 191 (2), 296 (बी), 351(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की। आरोपियों को हिरासत में लेकर पुछताछ की गई। आरोपियों को घटना स्थल ले जाकर घटना का डेमो कराया गया। जांच के बाद 3 महिलाओं सहित 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों भीखम साहू पिता गैंदलाल साहू उम्र 41 वर्ष,नोहर राम साहू पिता गेंदलाल साहू उम्र 39 वर्ष, बुदेश्वर साहू पिता गैंदलाल साहू उम्र 29 वर्ष, प्रेम कुमार साहू पिता रतन लाल साहू उम्र 48 वर्ष, किशन साहू पिता रामाधार साहू, उम्र 22 वर्ष, बिरेन्द्र कुमार साहू पिता दाताराम साहू उम्र 34 वर्ष, तोरण लाल साहू पिता निर्मल साहू उम्र 43 वर्ष, रामनाथ साहू पिता स्व० गणेश साहू उम्र 59 वर्ष, रमेशर साहू पिता उमासिंग साहू उम्र 58 वर्ष, डोमेश कुमार साहू पिता प्रेम कुमार साहू उम्र 18 वर्ष 02 माह, गीतांजली साहू पति भीखम साहू उम्र 37 वर्ष,शशिकला साहू पति नोहर साहू उम्र 38 वर्ष, भानमति साहू उर्फ भान बाई पति प्रेम कुमार साहू उम्र 43 वर्ष सभी सिरसिदा थाना कुरूद जिला धमतरी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/JMN3hOxWi777B1QljQHV9e
यह खबर भी जरुर पढ़े
युवक की पीट-पीटकर हत्या, धान चोरी के आरोप में दंपति ने की बेदम पिटाई