हाईवे की चपेट में आने से युवक की मौत, लोगों में जमकर आक्रोश

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) नवापारा-राजिम:- सोमवार रात्रि 9.30 बजे नगर के गंज रोड में एक हाईवा ने बाइक सवार युवक को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में युवक की मौत हो गई है। घटना नवापारा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार नवापारा नगर के गंज रोड में हाई स्कूल के पास रात्रि 9.30 बजे रेत से भरी तेज रफ्तार हाइव सोमवारी बाजार के रहने वाले राकेश भोई को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में राकेश के सिर में गंभीर चोट लगी है। घटनी की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को सरकारी हास्पिटल ले गया, जहां डाॅक्टरों ने स्थिति ज्यादा गंभीर देख रिफर कर दिया। बताया जा रहा है कि राकेश रास्ते में ही दम तोड़ दिया है।
इधर घटना को लेकर नगरवासियों में जमकर आक्रोश है। नगर के लोगों ने घटना को लेकर स्थानीय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे और वहीं धरने पर बैठ गए। पुलिस पहुंची और उचित कार्यवाही का आश्वासन देने पर धरना समाप्त किए। नगर वासियों का कहना है कि वर्तमान में रेत घाट बंद है ऐसे में रेत से भरी हाईवा चल रही है, जो अवैध परिवहन के ओर ईशारा कर रहा है। वहीं नगरवासियों ने पुलिस और नगर पालिका प्रशासन पर भी लापरवाही और उदासीनता का आरोप लगाया है।लोगों ने कहा कि सुबह 6 बजे से रात्रि 11 बजे तक रेत की गाड़ियों का नगर में प्रवेश प्रतिबंधित है। इसके बावजूद लगातार रेत की गाड़ियों नगर में प्रवेश कर रही है। नवापारा शहर क्षेत्र के लिए बड़ा व्यापारिक क्षेत्र है। इसके अलावा सामने दिवाली की त्यौहार है, इसलिए अभी लोगों की भीड़ देर रात तक बनी रहती है। ऐसा की रेत भरी हाइवा चलाना इस प्रकार की घटना की आमंत्रित कर रही है। वहीं इसकी शिकायत पुलिस में करने के बाद भी पुलिस प्रशासन किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं कर रही है।

Related Articles

Back to top button