तेंदुआ खाल की तस्करी करते 3 आरोपी गिरफ्तार, वन विभाग की संयुक्त टीम ने की कार्रवाही
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- गरियाबंद जिले में वन विभाग ने तेंदुए के खाल की तस्करी करते तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाही नबरंगपुर वनमंडल के वाइल्डलाइफ स्क्वाड, उदंती-सीतानदी की एन्टी पोचिंग टीम और डी.आर.आई ओडिशा की संयुक्त टीम ने की है। आरोपियों से खाल के साथ साथ 1 नग मोटर सायकल, 3 नग मोबाईल को भी जब्त किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा (उदंती सीतानदी टाइगर रिज़र्व के इको सेंसिटिव जोन से लगा हुआ क्षेत्र) में वाइल्डलाइफ जस्टिस कमीशन इंडिया से तस्करी की खबर मिली थी। सूचना पर एन्टीपोचिंग टीम उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व (छ.ग.). नवरंगपुर वनमंडल एवं डी. आर. आई रायपुर के साथ संयुक्त टीम गठित कर छापा मार कार्रवाही की गई । इस दौरान मौके से उदयपुर हाथिबेना मार्ग पर तेंदुए की खाल के साथ चमरा गोंड पिता रघु, खेदुराम पिता कुमार हरिजन, मंगलदास पिता लोकनाथ हरिजन को पकड़ा गया।
खाल 1 साल पुराना
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि तेंदुआ खाल 1 साल पुराना है और इस कार्य में अन्य आरोपी भी शामिल है। तेंदुआ खाल की सर से पूंछ तक की कुल लम्बाई 195 सेंटीमीटर है। पहली नजर में तेंदुए को जहर देकर शिकार करना पाया गया। जिसके बाद तीनों आरोपियों को पकड़कर विस्तृत पूछताछ के लिए रायघर परिक्षेत्र कार्यालय (जिला नबरंगपुर) लाया गया एवं प्रकरण क्रमांक 131 of 2024-25 दर्ज किया गया। मामले में फरार छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर सक्रीय अन्य तस्करों/ आरोपियों और वन्यप्राणी अवयवो की तलाश जारी है।
इस कार्यवाही में डी.आर.आई रायपुर, गरियाबंद पुलिस के साइबर सेल प्रभारी सतीश यादव, उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व की एन्टी पोचिंग की टीम के नोडल अधिकारी गोपाल कश्यप सहायक संचालक उदंती (मैनपुर), सुबाश चन्द्र खुटिया (सहायक वन संरक्षक, नबरंगपुर), सुशील कुमार सागर वन परिक्षेत्र अधिकारी इंदागांव (धुरवागुड़ी) बफर, मोहम्मद अब्दुल समद उप-परिक्षेत्र अधिकारी रायघर, राकेश परिहार परिक्षेत्र अधिकारी तौरंगा, लालू बिसोई, प्रकाश सरकार, भवानी बिसोई, ऋषि ध्रुव, सुधांशु वर्मा, फलेश्वर दिवान, भूपेंद्र भेड़िया, पुनीत ध्रुव, देवीसिंह और वन अमले का विशेष योगदान रहा।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GPp1JCZPzYl0tbbUUBm7UJ
यह खबर भी जरुर पढ़े
अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर पर गरियाबंद पुलिस की कार्यवाही, 15 किलो अवैध गांजा जप्त कर भेजा जेल