चॉकलेट का लालच देकर 6 साल की बच्ची से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) कुरूद:- 6 साल की बच्ची को चॉकलेट का लालच देकर 32 वर्षीय एक बदमाश ने अपने घर ले जाकर दुष्कर्म किया है। मामले का खुलासा पीड़िता की दर्द होने पर हुई। उसकी मां ने अनहोनी की आशंका पर बच्ची से पूछताछ की, तो बच्ची ने इसकी जानकारी दी। इसके बाद परिजन कुरूद थाना पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई। एसडीओपी ने मामले की गंभीरता देख तुरंत डॉक्टर से संपर्क कर बच्ची का चेकअप करवाया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है उससे पूछताछ कर रही है।
कुरूद एसडीओपी कृष्णकुमार पटेल ने बताया कि आरोपी किशोर सारथी (32) अंगार निवासी है। 6 साल की एक बच्ची घर के बाहर खेल रही थी। उसे चॉकलेट खरीदकर देने का लालच दिया। बदमाश युवक के साथ बच्ची चली गई। इस बीच अपने घर ले जाकर दुष्कर्म किया। मारने की धमकी दी। बच्ची रोते हुए घर लौटी। परिजन को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।