16 साल की नाबालिग ने ब्वॉयफ्रेंड के किए 17 टुकड़े, सऊदी अरब से मिलने बुलाया, लिव-इन पार्टनर के साथ दी खौफनाक सजा

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- 16 साल की नाबालिग युवती ने लिव-इन पार्टनर के साथ मिलकर प्रेमी का हत्या कर दी। इसके बाद शव को 17 टुकड़े करके थैले में भरकर डैम में फेंक दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को ओडिशा से गिरफ्तार किया है। वहीं वारदात में इस्तेमाल किए गए धारदार हथियार को भी जब्त कर लिया है। बताया जा रहा है कि पैसों की लालच में इस घटना को अंजाम दिया गया है। मामला कोरबा जिले के पाली थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार बुधवार 10 जुलाई को पाली थाना अंतर्गत ग्राम चैतमा के पास गोपालपुर डैम में स्कूल बैग और बोरे में एक युवक का शव अलग-अगल टुकड़ों में मिले थे। ग्रामीणों को पानी में तैरते थैले से तेज दुर्गंध आई तो, उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, तो थैले में टुकड़ो में लाश मिली। लाश के साथ एक पासपोर्ट भी मिला था। जिसके लाश की पहचान मोहम्मद वसीम अंसारी 28 निवासी रांची लोअर बाजार, कांटाटोली निवासी के रूप में की गई।

यह खबर भी जरुर पढ़े : पत्नी की हत्या कर 6 टुकड़े किए, दो माह से पानी टंकी में छिपाया था लाश

इसके बाद कोरबा पुलिस ने रांची पुलिस से संपर्क किया। नाम-पता के आधार पर परिजनों को शिनाख्त के लिए बुलाया गया। परिजनों ने शव की पहचान की। मृतक के बड़े भाई मोहम्मद तहसीन ने बताया कि मूलत रांची के रहने वाले हैं, दो भाई और एक बहन है। जिसमें मृतक मोहम्मद वसीम अंसारी सबसे छोटा था। परिजनों ने पुलिस को बताया कि वसीम सऊदी अरब में एक निजी कंपनी में काम करता था। आखिरी बार उससे एक जुलाई को मोबाइल पर बात हुई थी। इसके बाद उसका मोबाइल स्विच ऑफ है।

दोनों आरोपियों को ओडिशा से किया गिरफ्तार

पुलिस मामले की जांच में जुटी थी। साइबर सेल से पता चला कि वसीम का बिलासपुर में रहने वाली एक नाबालिग युवती से लगातार बातचीत हो रही थी। युवती चैतमा में लिव-इन पार्टनर रजा खान के साथ रह रही थी। इसके बाद पुलिस युवती और रजा खान की तलाश में जुट गई है। गुरुवार को पुलिस ने दोनों को ओडिशा से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से चोरी की सोने की चेन, मोबाइल और कैश बरामद किया है।

पूछताछ में ये बात आई सामने

एसपी सिद्धार्थ तिवारी के अनुसार चैतमा निवासी 16 साल की युवती और रांची के रहने वाले वसीम अंसारी (26 वर्ष) की जान पहचान सोशल मीडिया पर हुई। दोनों के बीच बातचीत होने लगी। पहले वे दोस्त बने और फिर उनमें प्यार हो गया। इस बीच वसीम करीब ढाई साल पहले किसी प्राइवेट कंपनी में काम करने के लिए सऊदी अरब चला गया। इसके बाद युवती की दोस्ती रजा खान से हो गई। दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग शुरू हो गया। दोनों लिव-इन पार्टनर की तरह रहने लगे।

यह खबर भी जरुर पढ़े : टुकड़ों में मिली महिला की लाश, शरीर का आधा हिस्सा गायब

पहले से थी हत्या का साजिश, ऑनलाइन से मंगाया था हथियार

बताया जा रहा है कि युवती ने वसीम को मिलने के लिए बुलाया। वसीम युवती से मिलने सऊदी अरब से पहले दिल्ली और फिर झारखंड गया। हालांकि वह अपने घर न जाकर बिलासपुर पहुंचा। वहां से युवती ने वसीम को लेकर अपने घर चैतमा लाई और वहीं रुकवा दिया। वसीम की हत्या की प्लानिंग रजा और युवती ने पहले ही कर रखी थी। दोनों ने ऑनलाइन एक हथियार भी मांगा कर रखा था। इसलिए साजिश के तहत 9 जुलाई की रात युवती के घर रजा खान पहुंचा और दोनों ने मिलकर वसीम के गले पर वार कर दिया।

शव के टुकड़े कर डैम में फेंकी लाश

वसीम की हत्या करने के बाद युवती और रजा खान ने चाकू से पहले गला काट कर अलग कर दिया। इसके बाद उसके शव के टुकड़े किए और उन्हें बैग में भरकर स्कूटी से ले जाकर गोपालपुर डैम में फेंक दिया। पुलिस के अनुसार हत्या करने के बाद वसीम की चेन, मोबाइल और फोन-पे से 3 लाख रुपए लेकर आरोपी ओडिशा भाग गए। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/FzPuwVGamn3JPUWBsjsyuH

यह खबर भी जरुर पढ़े

चाकू गोदकर युवती की दिनदहाड़े हत्या, आरोपी ने किया चौकाने वाला खुलासा, पुलिस ने आरोपी का निकाला जुलूस

Related Articles

Back to top button