पांण्डुका रेंज में फिर हाथी की धमक, इन मार्गों में यात्रा कर रहें है तो रखें सावधानी

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गरियाबंद जिले के पांडुका वन क्षेत्र में फिर एक दंतैल हाथी विचरण कर रहा है। यह हाथी फिंगेश्वर रेंज से होते हुए पांडुका वन क्षेत्र में पहुंच गया है। वन विभाग की टीम लगातार हाथी पर नजर रखी हुई है। विभाग ने पांडुका रेंज के दर्जनों गांवों में अलर्ट जारी कर दिया है।
बता दे कि कुछ दिन पहले ही एक मखाना हाथी मगरलोड रेंज से विचरण कर पैरी नदी पार कर कुकदा, फिंगेश्वर होते हुए महासमुंद क्षेत्र में पहुंच गया है। अब एक BB ME 1 हाथी फिंगेश्वर रेंज से होते हुए वापस पांडुका वन क्षेत्र में पहुंच गया है। जो सांकरा के पागल डेम के पास विचरण कर रहा है। वह आगे बढ़ते हुए तौरेंगा, सांकरा की तरफ बढ़ रहा है।
वन विभाग, हाथी मित्र दल के साथ सुरक्षाकर्मी भी लगातार हाथी पर नजर रख रहे हैं। वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि कोई भी जंगल की ओर न जाए। सतर्क रहें, सुरक्षित रहें। हाथी BB ME 1 किसी भी दिशा में जा सकता है। जिसकी निगरानी में पाण्डुका स्टाफ एवं हाथी मित्र दल तैनात है।
राहगीरों से सर्तक रहने अपील
विभाग ने बताया कि यह ME1 हाथी किसी भी समय जतमाई मार्ग पर आ सकता है। इसलिए राहगीर सुरक्षा को देखते हुए सावधानी पूर्वक आवागमन करे। विभाग ने ग्राम सांकरा, तौरेगा, सोरिद खुर्द, नागझर, खुड़सा के लिए हाई अलर्ट जारी किया है साथ ही परिक्षेत्र पांडुका के विजयनगर, कुम्हारमरा, तैरेगा, सांकरा, मुरमुरा, फुलझर, खदरही, खरखरा, पचपेड़ी नांगझर, बोड़राबांधा, डिहिपारा, पोंड, कुकदा, बरेठिकोना गांवों के लिए अलर्ट जारी किया है। राहगीर सर्तक रहे सुरक्षित रहे ग्रामीण रात्रि में घर से बाहर न निकले।
बता दे कि बरसात के इस मौसम में जतमई, घटारानी, झरझरा जलप्रपात में सैलानियों का आना जाना लगा हुआ है और ये जगह हाथी का विचरण क्षेत्र भी बना हुआ है ऐसे में राहगीरों से सर्तक रहे की अपील की गई है।
वीडियो
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd