गरियाबंद कलेक्टर ने अधिकारियों के बीच किया कार्य विभाजन, संयुक्त कलेक्टर हितेश्वरी बाघे बनी एसडीएम गरियाबंद, देखिए पूरी सूची

प्रकाश राजपूत को अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी का प्रभार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गरियाबंद कलेक्टर भगवान सिंह उइके ने जिले में पदस्थ राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के बीच कार्य विभाजन कर कार्याे का दायित्व सौंपा है।

जारी आदेशानुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रखर चन्द्राकर (आईएएस) पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, समाज कल्याण विभाग, जल संसाधन विभाग, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना, कृषि, मत्स्य, उद्यान, पशुचिकित्सा, दुग्ध डेयरी, रेशम विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर, लाईवलीहुड कॉलेज, मुख्यमंत्री कौशल विकास प्राधिकारण, जनधन योजना एवं समस्त बीमा योजनाएं, समग्र शिक्षा, शिक्षा/तकनीकी/उच्च शिक्षा, सर्व शिक्षा अभियान/राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान, स्वास्थ्य, आयुर्वेद/जीवन दीप समिति/ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के प्रभारी अधिकारी होंगी। इसके अलावा कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी के अवकाश अथवा मुख्यालय में न होने की दशा में कलेक्टर गरियाबंद के प्रभार में रहेंगी।

प्रकाश राजपूत को अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी का प्रभार

इसी प्रकार अपर कलेक्टर प्रकाश राजपूत को अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी का प्रभार दिया गया है। अपर कलेक्टर पंकज डाहिरे को उप जिला निर्वाचन अधिकारी (सामान्य/स्थानीय निर्वाचन) बनाया गया है। साथ ही भू अभिलेख, जनगणना, जिला कार्यालय के जनसूचना अधिकारी, लोक सेवा गांरटी, भाड़ा नियंत्रण अधिकारी, शहरी/ग्रामीण आबादी पट्टों का निराकरण, नापतौल, राजीव गांधी आश्रय योजना अंतर्गत पट्टा, क्रेडा, अधोसंरचना एवं पर्यावरण विकास निधि, जिला योजना एवं सांख्यिकी, जिला व्यापार उद्योग केन्द्र, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य परंपरागत वन निवासी (वन अधिकारों की मान्यता) अधिनियम 2006 व संशोधन नियम 2012, जिला विभागीय जांच अधिकारी, नवीन कानून शाखा, यातायात/जिल सड़क सुरक्षा/ जिला परिवहन, खनिज शाखा का प्रभारी अधिकारी बनाया गया है।

अपर कलेक्टर नवीन भगत को सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग का दायित्व सौंपा गया है। साथ ही नवोदय विद्यालय/ केन्द्रीय विद्यालय/ एकलव्य विद्यालय, आदिम जाति कल्याण विभाग, रामलला दर्शन, जिला खेल अधिकारी, सिटीजन चार्टर, निःशक्तजन कल्याण पुनर्वास, हाथकरघा, खादीग्रामोद्योग, अंत्यावसायी, सहयकारिता, श्रम/बंधुआ मजदूर/बाल श्रम/ बंधक श्रमिक शाखा का प्रभारी अधिकारी बनाया गया है।

हितेश्वरी बाघे बनी एसडीएम गरियाबंद

संयुक्त कलेक्टर हितेश्वरी बाघे को एसडीएम गरियाबंद का दायित्व सौपा गया है। इसी प्रकार अपर कलेक्टर ऋषा ठाकुर को एसडीएम छुरा, डिप्टी कलेक्टर विशाल कुमार महाराणा को एसडीएम राजिम, डिप्टी कलेक्टर तुलसीराम मरकाम को एसडीएम मैनपुर, डिप्टी कलेक्टर रामसिंह सोरी को एसडीएम देवभोग, डिप्टी कलेक्टर अवंति गुप्ता को अधीक्षक/सहायक अधीक्षक (राजस्व/ सामान्य/कार्यपालिक, परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिसरण (डूडा), रेडक्रास, जेल, सैनिक कल्याण बोर्ड/अल्पसंख्यक समिति/मानव अधिकारी आयोग, अनुसूचित जाति व जनजाति आयोग/ 15-20 सूत्रीय कार्यक्रम/ प्राधिकरण आयोग के माननीय अध्यक्षों व सदस्यों से प्राप्त पत्रों पर कार्यवाही/ विभिन्न आयोग से संबंधित कार्य।

डिप्टी कलेक्टर नेहा भेड़िया को वरिष्ठ लिपिक शाखा, परीक्षा शखा, राहत शाखा, शिकायत, मुख्यमंत्री सचिवालय-जनदर्शन/कलेक्टर जनदर्शन, आनलाईन पीजीएन, सीपीग्राम, पएसीएल, आनलाईन जन शिकायत, पशु अनुज्ञा, आवक-जावक शाखा, तंबाकू उत्पाद अधिनियम 2003, छ.ग. साहूकारी अधिनियम 1934, वक्फ बार्ड, अधिक अन्न उपजाउ शाखा का प्रभार दिया गया है तथा जिला अंकेक्षक (पंचायत) कुमार सिंह नागेश को प्रभारी उप संचालक पंचायत का दायित्व सौंपा गया है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd

यह खबर भी जरुर पढ़े

गरियाबंद जिले में तहसीलदारों का ट्रांसफर: राजिम से देवभोग तक बदले तहसीलदार, कलेक्टर ने जारी किया आदेश, देखिए पूरी सूची

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button