शराब की बोतल में अब मिला गुटखे का पाउच: इसके पहले मेंढक और करैत सांप मिला था
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- शराब की बोतल में अब गुटखे का पाउच मिला है। इसके पहले मेंढक और करैत सांप मिला था। बार-बार सीलबंद देशी शराब की बोतल में इस तरह कुछ न कुछ मिलने से शराब प्रेमियों में भारी आक्रोश है। मामला कोरबा के कुसमुंडा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार कोरबा के कुसमुंडा इलाके के भुट्टा चैक स्थित देशी शराब की दुकान से कुछ युवकों ने शराब खरीदी। दुकान परिसर से कुछ ही दूरी पर वे शराब पीने के लिए बैठे। इनमें से एक युवक ने जैसे ही शराब की बोतल देखी, उसमें गुटखे का पाउच दिख गया। युवकों ने उसकी तस्वीर खींचकर उसे व्हाट्सएप पर वायरल कर दिया। इधर फोटो वायरल होने के बाद शराब प्रेमियों में आक्रोश देखा जा रहा है, उनका कहना है कि सरकार लोगों के जान के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश की जा रही है।
वहीं मामले में आबकारी अधिकारी का कहना है कि डिस्टलरी के खिलाफ कार्रवाई के लिए कमिश्नर को पत्र लिखा गया है। एक के बाद एक शराब की शीशी में कभी सांप, कभी मेंढक तो कभी गुटखे का पाउच मिलना गंभीर मामला है। पूरी जांच के बाद जिसकी भी लापरवाही सामने आएगी, उस पर कार्रवाई की जाएगी।
शराब की बोतल में मरा हुआ मेंढक देख ग्राहक के उड़े होश, बोतल लेकर पहुंचा मदिरालय फिर…
शराब की बोतल में मरा हुआ मेंढक देख ग्राहक के उड़े होश, बोतल लेकर पहुंचा मदिरालय फिर…