गरियाबंद ब्रेकिंग: फंदे से लटका मिला युवक का शव, गांव के 15 से ज्यादा लोग कर चुके हैं आत्महत्या का प्रयास, जानिए पूरा मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गरियाबंद जिले से बड़ी खबर आ रही है, जहां एक युवक का शव फंदे से लटका मिला। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शुरुआती जांच में आत्महत्या का कारण पारिवारिक कलह बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना इंदागांव थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार, इंदागांव निवासी रॉबिन ध्रुव (35 वर्ष) का शव शुक्रवार सुबह खेत में बनी झोपड़ीनुता में फंदे से लटका मिला। खेत मृतक के मामा का बताया जा रहा है। परिजन जब खेत की ओर गए तो उन्होंने रॉबिन का शव पिल्लर में साड़ी से लटके मिला। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारा और पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
3 महीना पहले सुर्खियों में आया था गांव
शुरुआती जांच में आत्महत्या की वजह पारिवारिक कलह बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज किए हैं। आपको बता दें कि यह इंदागांव तीन महीने पहले भी सुर्खियों में आया था। क्योंकि 20 दिनों के अंदर 15 लोगों ने आत्महत्या की कोशिश की थी। लगातार हो रही घटनाओं के बाद विशेषज्ञों की टीम ने कई बार गांव का दौरा कर जांच की थी।
जांच में नशाखोरी, घरेलू कलह और बेरोजगारी को मुख्य कारण बताया गया था। जांच में यह भी पता चला कि गांव में बनने वाली कच्ची शराब में यूरिया, तंबाकू के पत्ते और धतूरा जैसी घातक सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा था, जिससे मानसिक संतुलन पर बुरा असर पड़ रहा है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd