पीएमश्री हरिहर नवापारा में “Buildthon 2025” कार्यक्रम का हुआ सफल आयोजन, छात्रों में वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– पीएमश्री हरिहर उत्कृष्ट विद्यालय, गोबरा नवापारा (जिला रायपुर) में “Buildthon 2025” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कन्या महाविद्यालय गोबरा नवापारा के सहायक प्राध्यापक डॉ. सरोज चक्रधर, डॉ. प्रियंका सिंह तथा विक्रांत सिंह रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था प्रमुख एवं प्राचार्य फाखरा खानम दानी ने की। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में रचनात्मकता, नवाचार और समस्या समाधान के कौशल को विकसित करना था।
कार्यक्रम की शुरुआत चंद्रकांत धनकर द्वारा की गई। उन्होंने Buildthon का परिचय विद्यार्थियों एवं अतिथियों को देते हुए बताया कि यह कार्यक्रम विद्यालयीन छात्रों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह उनकी रचनात्मकता, वैज्ञानिक सोच तथा समस्या समाधान क्षमता को बढ़ावा देता है।
मुख्य अतिथि डॉ. सरोज चक्रधर ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए उनके प्रयासों की सराहना की। उन्होंने Buildthon के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विद्यार्थियों को इन उद्देश्यों को अपने जीवन में अपनाना चाहिए ताकि वे देश के विकास में योगदान दे सकें।
इसके पश्चात अंग्रेजी माध्यम के विद्यार्थियों यशांक कसेर, ओजस साहू, मुक्तांजली साहू ( कक्षा 11 वी) द्वारा Buildthon के उद्देश्य पर आधारित एक प्रभावशाली प्रस्तुति दी गई, जिसमें उन्होंने भारत में आयात और निर्यात से जुड़ी समस्याओं पर प्रकाश डाला। विद्यार्थियों ने बताया कि यदि भारत आयात की तुलना में अधिक निर्यात करने लगे, तो वह एक विकासशील देश से विकसित देश की श्रेणी में आ सकता है।
प्लास्टिक मुक्त भारत
हिंदी माध्यम के विद्यार्थियों द्रोण साहू, शारदा साहू, झरना साहू, टिकम साहू और रोशन सोनी (कक्षा 11 वी) ने अपने प्रस्तुतीकरण में भारत की सबसे बड़ी समस्या प्लास्टिक प्रदूषण पर ध्यान केंद्रित किया। टिकम साहू और रोशन सोनी ने वीडियो और द्रोण, शारदा और झरना मॉडल के माध्यम से यह समझाया कि प्लास्टिक हमारे पर्यावरण के लिए कितना हानिकारक है।
उन्होंने अमेज़न जंगल में पाए जाने वाले एक विशेष प्रकार के कवक के बारे में बताया, जो प्लास्टिक को प्राकृतिक रूप से degrade कर सकता है। विद्यार्थियों ने सुझाव दिया कि यदि इस तकनीक को भारत में अपनाया जाए, तो देश को प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया जा सकता है।
कार्यक्रम के अंत में नीलम साहू ने सभी अतिथियों, प्राचार्य, प्रतिभागियों एवं विद्यार्थियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में विद्यालय परिवार के प्राचार्य फाखरा खानम दानी, अशोक साहू, सोमा शर्मा, महेश कंसारी, किशन राजपूत, नीलम साहू, चंद्रकांत धनकर एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GKvBlfXqlpKC4RRB4msclj?mode=ems_copy_t