Rajim Breaking : सड़क किनारे मिली युवक-युवती की लाश, मामला संदिग्ध, देखिए वीडियो…

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज़) राजिम (फिंगेश्वर) :- राजिम से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। सड़क किनारे युवक युवती की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है मामला फिंगेश्वर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम रोबा में सड़क किनारे युवक युवती की लाश संदिग्ध अवस्था में मिली है। वहीं सड़क पर कार खड़ी हुई है। कार किसकी है अभी पता नहीं चल पाया है। युवक की पहचान ग्राम रोबा निवासी आनंद साहू के रूप में हुई है, जबकि युवती देवकी दीवान महासमुंद जिले की रहने वाली बताया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही गरियाबंद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और फिंगेश्वर पुलिस मौके पर पहुंच गई है और जांच में जुट गई है। प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या की बात कही जा रही है। युवती शादीशुदा होने की आशंका जताया जा रहा है। बहरहाल पुलिस शव को पीएम के लिए भिजवाने की तैयारी कर रही है और आगे की कार्यवाही में जुट गई है।

युवक-युवती आत्महत्या मामले में आए चौकाने वाले खुलासे, आत्महत्या से पहले भाई भेजा मैसेज, जानिए पूरा मामला…

Related Articles

Back to top button