गरियाबंद में लौह पुरुष की 150वीं जयंती पर यूनिटी मार्च पदयात्रा का हुआ आयोजन, सांसद रूपकुमारी चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ

सरदार पटेल की प्रेरणा से अखंड भारत की नींव हुई मजबूत - सांसद रूपकुमारी चौधरी

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :लौह पुरुष और राष्ट्र एकता के सूत्रधार सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आज जिला प्रशासन, माय भारत तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग गरियाबंद के संयुक्त तत्वावधान में ‘यूनिटी मार्च पदयात्रा’ का भव्य आयोजन किया गया। पदयात्रा का शुभारंभ महासमुंद लोकसभा क्षेत्र की सांसद रूपकुमारी चौधरी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित एवं माल्यार्पण कर तथा पदयात्रा को हरी झंडी दिखाकर किया।

यह पदयात्रा ग्राम पंचायत नागाबुड़ा स्कूल चौक से नहरगांव, कोकड़ी होते हुए गांधी मैदान गरियाबंद में संपन्न हुई। इस दौरान राजिम विधायक रोहित साहू, खाद्य आयोग के अध्यक्ष संदीप शर्मा, पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष नेहरू निषाद, जिला पंचायत अध्यक्ष गौरीशंकर कश्यप, जिला पंचायत उपाध्यक्ष लालिमा ठाकुर, वरिष्ठ नागरिक अनिल चन्द्राकर, पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय, जनपद अध्यक्ष सोहन ध्रुव, नगर पालिका अध्यक्ष रिखी राम यादव, उपाध्यक्ष आसिफ मेमन, जिला पंचायत सदस्य शिवांगी चतुर्वेदी, सरपंच केवरा बाई, कलेक्टर बी.एस. उइके, पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा, डीएफओ शशिगानंदन के, जिला पंचायत सीईओ प्रखर चन्द्राकर सहित जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

लगभग 8 किलोमीटर लंबी पदयात्रा 

इस दौरान अतिथियों ने शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल में एक पेड़ मां के नाम के तहत विभिन्न प्रजातियों के पौधरोपण किए। यह सद्भावना पदयात्रा लगभग 8 किलोमीटर लंबी थी, इस पदयात्रा में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी, सामाजिक संगठन, खेल संघ, एनसीसी, स्काउट, रेड क्रॉस, एनएसएस, महाविद्यालय एवं विद्यालयों के विद्यार्थी शामिल हुए। सद्भावना यात्रा के दौरान जगह-जगह ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने फूल वर्षा और तिलक लगाकर स्वागत किया। यात्रा के समापन अवसर पर देशभक्ति गीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम और स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। स्वच्छता, नशामुक्ति, आत्मनिर्भर भारत एवं स्वदेशी संकल्प का संदेश भी दिया गया।

जिला मुख्यालय स्थित गांधी मैदान में समापन समारोह के दौरान मुख्य अतिथि सांसद रूपकुमारी चौधरी ने कहा यह हमारे लिए गर्व का विषय है कि लौह पुरुष सरदार पटेल जी के प्रयासों से अखंड भारत की नींव पड़ी। ‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’ उनकी अटूट एकता का प्रतीक है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में आज यूनिटी मार्च आयोजित किया जा रहा है, जो एकता, स्वावलंबन और स्वास्थ्य का संदेश देता है। युवा पीढ़ी नशे से दूर रहकर समाज में सकारात्मक बदलाव लाए।

उन्होंने कहा कि आज के अखंड भारत में लौह पुरूष सरदार पटेल जी का अतुलनीय योगदान है। प्रधानमंत्री श्री मोदी का  कहना है कि सभी स्वस्थ रहेगा तो हम आगे बढ़ पाएंगे। युवा नशे से दूर रहे, रचनात्मक रहे और समाज को संदेश दे। इस अवसर पर आत्मनिर्भर भारत और नशा मुक्ति पर संकल्प दिलाया गया।

अखंड भारत का निर्माण किया

राजिम विधायक रोहित साहू ने कहा कि सरदार पटेल देश के पहले गृह मंत्री और उप प्रधानमंत्री थे, जिन्होंने 562 रियासतों को एक सूत्र में जोड़कर अखंड भारत का निर्माण किया। उन्होंने कहा कि यूनिटी मार्च का उद्देश्य विद्यार्थियों और नागरिकों में देशभक्ति और जिम्मेदारी की भावना जागृत करना है। उन्होंने कहा कि देशभक्ति की शुरुआत अपने घर और अपने कार्य से होती है।

उन्होंने लौह पुरुष सरदार पटेल के योगदान को नमन करते हुए कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी के योगदान को याद किया। उन्होंने देश की एकता और अखंडता को सशक्त नींव दी। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष गौरीशंकर कश्यप, खाद्य आयोग के अध्यक्ष संदीप शर्मा, पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय, पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष नेहरू निषाद ने भी सम्बोधित किया।

इस अवसर पर अतिथियों ने सेल्फी पाइंट पर फोटो लिए और हस्ताक्षर कैम्पेन पर हस्ताक्षर किया। समारोह के दौरान अतिथियों द्वारा शामिल स्कूली विद्यार्थियों एवं साहित्यकार मुन्नालाल देवदास को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा उनके द्वारा प्रकाशित कौशिल्या के गोद पुस्तिका का विमोचन भी किया।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS

यह खबर भी जरुर पढ़े

‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष: वंदे मातरम् की गूंज से गूंजेगा छत्तीसगढ़, वर्षभर चलेगा राष्ट्रीय एकता और गौरव का महोत्सव

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button